- Home
- World News
- Taliban is back: प्रोफेसर का दर्द, एक स्टूडेंट ब्लास्ट में मारा गया, दूसरा जर्नलिज्म छोड़कर लड़ाका बन गया
Taliban is back: प्रोफेसर का दर्द, एक स्टूडेंट ब्लास्ट में मारा गया, दूसरा जर्नलिज्म छोड़कर लड़ाका बन गया
काबुल. Afghanistan में Taliban के कब्जे के बाद दुनियाभर में फिर से आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। खासकर; राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशन एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए 2 आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, भारत सहित तमाम देशों में हाई alert जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में अब तक 106 लोगों के मारे जाने की खबर है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, 90 अफगानी और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए। वहीं; इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन ISIS-K का दावा है कि अकेले अमेरिका के 160 लोग मारे गए हैं। आतंकवादी संगठन ने एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर भी जारी की है। इसका नाम अब्द अल-रहमान अल-लावगरी बताया गया है। Afghanistan का मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड बना हुआ है। एक प्रोफेसर ने अपने दो स्टूडेंट की तस्वीरें twitter पर शेयर की हैं। इसमें लिखा कि एक काबुल के धमाके में मारा गया, जबकि दूसरा जर्नलिज्म छोड़कर पंजशीर के लड़ाकों में शामिल हो गया, जो तालिबान के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए हैं।
| Published : Aug 27 2021, 01:31 PM IST / Updated: Aug 27 2021, 01:39 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
खुद को(बीच में तस्वीर) यूनिवर्सिटी में लेक्चरर और पॉलिटिकल मामलों के जानकार बताने वाले प्रोफेसर मुस्लिम शिरजाद(Muslim Shirzad) ने twitter पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर 23 अगस्त को शेयर की गई थी। इसमें लिखा-कैहान असदी(Kaihan Asady), वह मेरा छात्र है। वह पत्रकार बनना चाहता था, लेकिन अब वह पंजशेर प्रतिरोध मोर्चा में शामिल हो गया। क्षण भर पहले मुझसे कहा था "उस्ताद आपने मुझसे कहा था कि पत्रकार और सेनानी को हमेशा तैयार रहना चाहिए। मैं पत्रकार बनने के अपने सपने को हासिल नहीं कर सका, लेकिन अब मैं एक लड़ाकू हूं।
दूसरी तस्वीर काबुल में मारे गए छात्र की है। इसमें लिखा गया-#KabulAirportExplosion वासीक एहसान (Wasiq Ehsan)काबुल विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा और साहित्य के तृतीय वर्ष के छात्र थे। कल काबुल हवाईअड्डे पर हुए आत्मघाती हमले में उनकी जान चली गई थी।
यह तस्वीर भी प्रोफेसर मुस्लिम शिरजाद (Muslim Shirzad) ने twitter पर ये शेयर करते हुए लिखा-#KabulAirportExplosion एक परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। डॉ. खालिद रहीन, मिलाद रहीन और फिरदौस रहीन।
काबुल एयरपोर्ट के बाद अफगानिस्तान में और भी आतंकवादी हमले की चेतावनी दी गई है। अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी(ABC) के मुताबिक, एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट की करने की आशंका है।
(काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए ब्लास्ट के बाद की तस्वीर)
काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने नया अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ISIS और तालिबान के बीच संबंधों से इनकार करते हैं। ISIS पहले ही यह कह चुका है तालिबान सिर्फ अमेरिका के इशारे पर चल रहा है।
(काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए ब्लास्ट के बाद की तस्वीर)
अमेरिका के दावे के इतर अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह कहते हैं कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं, जो साबित करते हैं किIS-K के तालिबान और हक्कानी नेटवर्क से संबंध हैं।
(काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए ब्लास्ट के बाद की तस्वीर)
अमाक न्यूज एजेंसी(Amaq News Agency) के अनुसार, इस्लामिक स्टेट का लड़ाका अमेरिकी सेना की किलेनुमा घेराबंदी को तोड़ते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास बारन कैंप तक पहुंचने में कामयाब रहा। इसके बाद उसने अपने आप को विस्फोटक बेल्ट के जरिये उड़ा दिया।
(काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए ब्लास्ट के बाद की तस्वीर)