- Home
- World News
- इसी घर की सीढ़ियों से गिरकर मरीं इवाना ट्रम्प, कूल्हे खराब होने से चल नहीं सकती थीं, पुराने फ्रेंड का खुलासा
इसी घर की सीढ़ियों से गिरकर मरीं इवाना ट्रम्प, कूल्हे खराब होने से चल नहीं सकती थीं, पुराने फ्रेंड का खुलासा
वर्ल्ड न्यूज. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Former US President Donald Trump) की पहली पत्नी इवाना की मौत एक रहस्य बनकर सामने आई है। 73 वर्षीय इवाना न्यूयॉर्क में मैनहट्टन में अपने अपर ईस्ट साइड होम(Upper East Side home in Manhattan) में सीढ़ियों के नीचे गिरी मिली थीं। हालांकि न्यूयॉर्क शहर के चीफ मेडिकल एग्जामिनर आफिस ने कहा कि इवाना ट्रंप की मौत गिरने के कारण लगी चोटों के कारण हुई है। उनकी बॉडी पर कई चोटों के निशान मिले हैं। हालांकि वे कैसे गिरीं? यह जांच का विषय है। जबकि लॉ एन्फॉर्समेंट सोर्स के हवाले से लोकल मीडिया का यह भी कहना है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा। इससे वे सीढ़ियों से लुढ़कर फर्श पर आ गिरीं और मौत हो गई। इवाना के एक क्लोज फ्रेंड जैक एर्डेम(Zach Erdem) ने बताया कि इवाना पिछले 2 हफ्ते से कूल्हे(Hip) की प्राब्लम के कारण खराब हालत में थीं। वे घर से बाहर तक नहीं निकल सकती थीं। पढ़िए कुछ अन्य खुलासें...

इवाना के फ्रेंड जैक एर्डेम(Zach Erdem) 'साउथेम्प्टन स्थित 'हॉट स्पॉट-75' रेस्टोरेंट एंड लॉन्ज के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि यह जगह इवाना की फेवरिट थी। उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में यहां आने की प्लानिंग की थी। वे अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं। उनके पैरों में दर्द रहता था। जैक ने उनसे डॉक्टर के पास जाने को कहा था। लेकिन इवाना ने जवाब दिया कि उसे डॉक्टरों से नफरत है। वो डॉक्टरों के पास जाने से ज्यादा बीमार हो जाती है।
42 वर्षीय जैक ने कहा कि वह इवाना को 15 वर्षों से जानते थे। इवाना ने फ्रांस के दक्षिण में सेंट ट्रोपेज़ की यात्रा से लौटने पर उससे मिलने की योजना बनाई। उसे इसी शुक्रवार को निकलना था। जैक हर समय इवाना से फोन पर टच में रहते थे।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी टाइम के अनुसार, 14 जुलाई को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिये इवाना की मौत की खबर दी थी।
इवाना और डोनाल्ड ट्रम्प की मैरिज 1977 में हुई थी। 1992 में उनका डिवोर्स हो गया था। ट्रम्प फैमिली की एक पुरानी तस्वीर।
इवाना के ट्रम्प से तीन बच्चे डोनाल्ड जूनियर, एरिक और इवांका और एरिक हैं। इसी घर में रहती थी इवाना ट्रम्प।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।