- Home
- World News
- अयोध्या से लेकर अमेरिका तक दिखेगी मंदिर निर्माण की खुशी, टाइम्स स्क्वॉयर में जलेंगे दिए, होगा भजन
अयोध्या से लेकर अमेरिका तक दिखेगी मंदिर निर्माण की खुशी, टाइम्स स्क्वॉयर में जलेंगे दिए, होगा भजन
- FB
- TW
- Linkdin
यूएस के वाशिंगटन डीसी और उसके आसपास के शहरों में रहने वाले भारतीय-अमेरिकियों ने कहा कि श्री राम मंदिर के भूमि पूजन को सभी को दिखाने के लिए हमने एक ट्रक पर एलईडी डिस्प्ले लगाई है। जो मंगलवार रात कैपिटल हिल और व्हाइट हाउस के आसपास घूमेगी।
यूएस के मंदिरों के मुख्य पुजारी कहते हैं, अयोध्या में पूजन होने के बाद हम सभी पूरे अमेरिका में एक साथ प्रार्थना भी करेंगे।
ऐसे ही न्यूयॉर्क शहर में भी हिंदू समुदाय के नेताओं ने ऐतिहासिक अवसर को मनाने का फैसला किया है। यहां के फेसम टाइम्स स्क्वायर पर भगवान श्री राम की 3 डी तस्वीरें दिखाई जाएंगी।
अमेरिका-इंडिया पब्लिक अफेयर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश साहनी ने बताया, टाइम्स स्क्वायर पर लगी सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन में 17000 एलईडी बल्ब हैं। ये दुनिया की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन है। इसी पर अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन व भगवान राम की 3डी तस्वीरें दिखाएंगे।
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर में Ram Temple Groundbreaking Celebrations होने जा रहा है। ये समारोह बुधवार शाम 7.30 बजे यहां शुरू होगा। राम जन्मभूमि शिलान्यास सेलिब्रेशन कमेटी (यूएसए) के चेयरमैन जगदीश सेवहानी के मुताबिक, 5 अगस्त की शाम को यहां दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम है और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।