- Home
- World News
- पाकिस्तान की 629 लड़कियों से चीनी लड़कों ने की शादी, फिर धकेला देह व्यापार के नर्क में
पाकिस्तान की 629 लड़कियों से चीनी लड़कों ने की शादी, फिर धकेला देह व्यापार के नर्क में
लाहौर. देह व्यापार के मामले में पाकिस्तान से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। पाकिस्तान में 629 लड़कियों की चीन के पुरुषों से इनकी शादी कर दी गई और फिर उन्हें देह व्यापार के नर्क में धकेल दिया।
13

पाकिस्तान की जांच एजेंसियां मानव तस्करी के इस नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं। ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार ये महिलाएं कमजोर तबके की हैं। उनका जीवन इस अपराध नेटवर्क में फंसने के बाद और दयनीय हो गया है। समाचार एजेंसी के पास मौजूद लिस्ट के अनुसार 2018 के बाद से अब तक मानव तस्करी की शिकार महिलाओं की कुल संख्या हैरान करने वाली है।
23
आपको बता दें कि इस नेटवर्क का खुलासा जून में हुआ था। फिर इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई लेकिन प्रसाशन के दवाब के कारण ये ठंडे बस्ते में चली गई। जांच टीम से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकारी तंत्र और ऊपरी अधिकारियों की ओर से दबाव के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। सरकारी अधिकारियों के बीच चीन के साथ पाकिस्तानी सरकार के मजबूत संबंधों को देखते हुए भी डर का माहौल रहता है।
33
मानव तस्करी के खिलाफ चल रही इस जांच को अक्टूबर 2019 में सबसे बड़ा धक्का लगा। अक्टूबर में फैसलाबाद कोर्ट ने 31 चीनी नागरिकों को ट्रैफिकिंग के अपराध से दोषमुक्त करार दिया। कोर्ट ने पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में 31 चीनी नागरिकों को दोषमुक्त कर दिया। जांच टीम का कहना है कि शुरुआत में जिन महिलाओं ने अपने बयान दर्ज कराए थे, बाद में उन्होंने जांच में सहयोग करने से इनकार कर दिया। टीम का मानना है कि दोबारा पूछताछ से बहुत सी कथित पीड़िताओं ने इनकार कर दिया। इसकी वजह हो सकती है कि या तो उनके ऊपर सामाजिक दबाव होगा या फिर संभव है कि उन्हें प्रभावशाली लोगों ने डराया-धमकाया होगा।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos