सार
हरियाणा के फतेहाबाद में 4 दिन से लापता टीचर और उसके दो बेटों की लाशें सोमवार को नहर से मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। टीचर का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ था। इस पर पत्नी ने जहर खा लिया था। इसके बाद मृतक बेटों के साथ घर से निकल गया था। पत्नी काफी समय से अलग रह रही थी। वो अब ठीक है।
फतेहाबाद, हरियाणा. चार दिन पहले झगड़े के बाद पत्नी के जहर खाने से घबराया पति अपने बेटों को लेकर घर से गायब हो गया था। सोमवार को तीनों की लाश नहर में मिलीं। मृतक टीचर था। उसकी पत्नी लंबे समय से अलग रह रही थी। पुलिस के अनुसार जिले के गांव रामसरा का कुलदीप सिंह जाखल में बतौर जेबीटी टीचर कार्यरत था। पिछले दिनों उसकी पत्नी ने झगड़े के बाद कीटनाशक पी लिया था। इसके बाद कुलदीप अपने 15 वर्षीय बेटे वीरेंद्र सिंह और 13 वर्षीय बेटे नीतिश को लेकर घर से लापता हो गया था।
कुछ लोगों ने कुलदीप का हेलमेट और कंबल भट्टू मंडी के समीप फतेहाबाद ब्रांच नहर के पास पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर में तलाशी अभियान चलाया। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बरामद किए गए। हालांकि उनकी स्कूटी दो दिन पहले मिल गई थी। टीचर और बड़े बेटे का शव फतेहाबाद ब्रांच में गांव पीलीमंदोरी और बनमंदोरी के बीच से मिला। वहीं छोटे बेटे का शव गिगोरानी माइनर में गांव ठुइयां के समीप मिला।
घर से कुछ दूर किराये से रह रहा था टीचर
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी रामसरा गांव स्थित अपनी ससुराल में ही रह रही थी। लेकिन पति कुछ दूर भट्टूकलां में किराये का घर लेकर रह रहा था। बच्चे उसके साथ ही रहते थे। हालांकि उसकी पत्नी को समय रहते अस्पताल पहुंचाने से बचा लिया गया था।