सार

अंबाला में रोड एक्सीडेंट में एक मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर रिश्तेदार के घर से वापस आ रहा था। कार की रफ़्तार तेज थी और वह सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।

अंबाला(Haryana). अंबाला में रोड एक्सीडेंट में एक मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होकर रिश्तेदार के घर से वापस आ रहा था। कार की रफ़्तार तेज थी और वह सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। घायलों को सोमवार सुबह छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर घायलों को चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

मामला अंबाला के साहा स्थित तेपला में जगाधरी रोड पर हुआ है। यमुनानगर के लालद्वारा निवासी शशि लुधियाना के माछीवाड़ा में अपनी बहन के घर भांजी की शादी में शिरकत करने गई थी। सोमवार सुबह उसे विदा कराने के बाद यह परिवार आर्टिगा गाड़ी से अपने घर यमुनानगर लौट रहा था। गाड़ी में शशि, बेटा कपिल, बहू पूनम, पोता अकुल और पोती सानू थे। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और वह सडक किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।

झपकी आने के कारण हुआ हादसा 
बताया जा रहा है कि सुबह झपकी आने के बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तेपला में सड़क किनारे खड़े ट्रक के बीच में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में शशि, कपिल और सानू घायल हो गई जबकि पूनम और उसके बेटे अकुल की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें...

कंटेनर चालक को अगवा कर लूट लिए थे 5 करोड़ के मोबाइल फोन, पुलिस ने बिछाया जाल तो ऐसे फंस गया आरोपी