सार

अजब प्रेम की गजब कहानी हरियाणा के पलवल से सामने आई है। जहां 67 साल के बुजुर्ग को एक 19 वर्षीय लड़की से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। अब उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। पति-पत्नी ने अपने परिजनों से अपनी जान का खतरा बचाया है।

पलवल (हरियाणा). अक्सर लोग कहते हैं कि प्यार में कोई उम्र नहीं देखी जाती है, वह कभी भी किसी से भी हो जाता है। ऐसी ही एक अजब प्रेम की गजब कहानी हरियाणा के पलवल से सामने आई है। जहां 67 साल के बुजुर्ग को एक 19 वर्षीय लड़की से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। अब उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। पति-पत्नी ने अपने परिजनों से अपनी जान का खतरा बचाया है।

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 
अदालत ने मामले को गंभीरता से देखते हुए पलवल जिला पुलिस और एसपी दीपक गहलावत को आदेश जारी कर निर्देश दिया है कि वह एक स्पेशल टीम का गठित करें, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होना चाहिए। दोनों की सुरक्षा करें, साथ ही बुजुर्ग युवक के बारे में जांच-पड़ताल करे।

बुजुर्ग पहले से शादीशुदा और 7 बच्चों का पिता
बता दें कि गांव हुंचपुरी निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने नूंह जिले के एक गांव की 19 वर्षीय लड़की से कुछ दिन पहले शादी की है। हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग पहले से शादीशुदा और 7 बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी की चार साल पहले मौत हो चुकी है। जबकि लड़की की भी पहले शादी हो चुकी है। हालांकि उसे कोई बच्चा नहीं है।

यह भी पढ़ें..इस लड़की ने की ऐसी हरकतें की थम गया ट्रैफिक, बीच सड़क पर लेट गई..पलभर में पुलिस को भी दे गई चकमा

ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात
मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि लड़की के परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि लड़की के परिजनों का गांव में किसी से जमीनी विवाद था। बुजुर्ग उनकी मदद करने के उद्देशय से उनके घर आता-जाता था। इस दौरान उसकी पहचान लड़की से पहचान हुई और वह एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। घरवालों को पता चला तो दोनों ने इसका विरोध किया, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने लव मैरिज कर ली।

यह भी पढ़ें...देश का सबसे अनोखा श्मशान: जहां केक काटकर मनाया जाता है बर्थड़े, दिखाई जाती हैं फिल्में