सार
रेवाड़ी के सेक्टर चार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से चोरों ने लाखों रुपये की पीतल की मूर्तियां व अन्य सामान चुरा लिया।
रेवाड़ी( Haryana). हरियाणा में चोरों ने भगवान को भी अपना निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। रेवाड़ी के सेक्टर चार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से चोरों ने लाखों रुपये की पीतल की मूर्तियां व अन्य सामान चुरा लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सेक्टर-3 स्थित राधा कृष्ण मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने मंदिर से पीतल की कीमती मूर्तियों समेत लाखों का सामान चुराया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले जगदीश पिछले 20 साल राधा-कृष्ण मंदिर में पुजारी हैं। रात को वह पूजा पाठ कर मंदिर को बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब मंदिर में पहुंचे तो राधा-कृष्ण की पीतल की मूर्ति के अलावा गणेश जी की मूर्ति, पीतल के दो बड़े घंटे, 26 तांबा के बड़े व छोटे लोटे, म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान गायब मिला।
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जगदीश की शिकायत पर माता चौक पर रहने वाले गिरीश व बास सिताबराय निवासी आकाश के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुजारी के मुताबिक इन दोनों ने ही मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।