सार
पंजाब के जिला बरनाला का युवा किसान गुरप्रीत सिंह (26) अपने क्षेत्र के दूसरे किसानों के साथ दिल्ली-रोहतक बाईपास पर कसार गांव के निकट बिजली के पोल नंबर 241 के साथ ट्रॉली टेंट में ठहरा हुआ था। गुरप्रीत और उसके ही गांव के युवक रणबीर उर्फ सत्ता ने शराब पी और नशा चढ़ने के बाद दोनों के बीच शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हा गया।
बहादुरगढ़ (Haryana)। टिकरी बॉर्डर पर किसानों के धरने में एक किसान की शुक्रवार देर रात लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ये हत्या मृतक किसान के गांव निवासी दूसरे किसान ने ही की है। वहीं, शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की गई।
शराब के पैसे को लेकर हुआ था विवाद
पंजाब के जिला बरनाला का युवा किसान गुरप्रीत सिंह (26) अपने क्षेत्र के दूसरे किसानों के साथ दिल्ली-रोहतक बाईपास पर कसार गांव के निकट बिजली के पोल नंबर 241 के साथ ट्रॉली टेंट में ठहरा हुआ था। गुरप्रीत और उसके ही गांव के युवक रणबीर उर्फ सत्ता ने शराब पी और नशा चढ़ने के बाद दोनों के बीच शराब के पैसों को लेकर झगड़ा हा गया।
घायल होने पर नहीं ले गए अस्पताल
झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों मारपीट पर उतर आए। इस बीच सत्ता ने लाठी उठाकर गुरप्रीत के सिर पर दे मारी। इससे गुरप्रीत निढाल होकर गिर गया और उसके बाद भी सत्ता लात घूंसों से गुरप्रीत की पिटाई करता रहा। फिर वह गालियां देते हुए वहां से चला गया। इसके बाद लोग गुरप्रीत को उठाकर तंबू में ले गए, लेकिन, उसे इलाज के लिए लेकर नहीं गए और शुक्रवार देर रात गुरप्रीत की मौत हो गई। इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि मृतक के चाचा नाहर सिंह की शिकायत पर रणबीर उर्फ सत्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
(प्रतीकात्मक फोटो)