सार

इस चेतावनी के साथ ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाए गए कोविड केयर सेंटर को भी बंद कर दिया गया है। इस सेंटर के बारे में स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर का कहना है कि गांव के लोगों की सेहत की चिंता के चलते यहां एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था। गांव में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, वहीं मौजूदा समय में भी 5 एक्टिव केस हैं। वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि गांव में कोरोना का एक भी केस नहीं है। जबरन यहां यह सेंटर स्थापित कर रखा था।

हिसार (Haryana) । कोरोना महामारी के बीच हरियाणा के एक गांव में महापंचायत ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन का किसी भी सूरत में पालन नहीं किया जाएगा। अगर पुलिस-प्रशासन का कोई अफसर गांव में घुसा, तो यहां तैनात लठैत उसे फोड़ डालेंगे। बता दें कि सरकार का खुलकर विरोध करने वाला यह गांव हिसार जिले का मसूदपुर है। जहां, दो दिन पहले हिसार में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में  मंगलवार को एक महापंचायत हुई।

पंचायत में लिए गए ये बड़े फैसले
-गांव में कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा।
- कोई दुकानदार अपनी दुकान बंद नहीं करेगा। 
-पुलिस या अन्य कोई भी प्रशासनिक अधिकारियों को गांव में आने की इजाजत नहीं होगी। 
-पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी अगर जबरदस्ती आएंगे तो वो मारपीट का खुद जिम्मेदार होंगे। इस काम के लिए 25 व्यक्तियों का एक ग्रुप बस स्टैंड पर तैनात रहेगा और पूरा गांव लठ लिए अलर्ट रहेगा।

कोविड केयर सेंटर बंद
इस चेतावनी के साथ ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बनाए गए कोविड केयर सेंटर को भी बंद कर दिया गया है। इस सेंटर के बारे में स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर का कहना है कि गांव के लोगों की सेहत की चिंता के चलते यहां एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था। गांव में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, वहीं मौजूदा समय में भी 5 एक्टिव केस हैं। वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि गांव में कोरोना का एक भी केस नहीं है। जबरन यहां यह सेंटर स्थापित कर रखा था।