सार
महिला कॉस्ट्रेबल के खिलाफ पीड़ित युवक की मां ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी महिला कांस्टेबल के खिलाफ एक्शन लिया है। महिला को सस्पेंड कर जेल भेज दिया गया है। पीड़ित ITI का छात्र है।
रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले में फ्रॉड का एक मामला सामने आया है। बड़ी बात ये है कि फ्रॉड एक महिला कॉस्टेबल ने किया है। रोहतक जिले के के शिवाजी कॉलोनी थाने में तैनात महिला कॉन्सटेबल ने बड़े ही शातिराना अंदाज से एक छात्र को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसके साथ रिलेशनशिप में रहने की बात कहकर उसके साथ 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी दी। महिला कॉस्टेबल पहले से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी महिला कॉस्टेबल को जेल भेज दिया है।
महिला कॉस्ट्रेबल के खिलाफ पीड़ित युवक की मां ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी महिला कांस्टेबल के खिलाफ एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार महिला कॉस्टेबल और युवक की पहचान थाने में हुई थी।
कब का है मामला
जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2021 में महिला अपने बेटे के साथ एक केस की सुनवाई के लिए शिवाजी कॉलोनी थाने गई थी। इस दौरान महिला कॉन्सटेबल दया रानी ने उस युवक का फोन नंबर लिया था। जिसके बाद दोनों की बात शुरू हुई और दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। महिला कॉन्सटेबल ने युवक से कहा कि तुम अपना आधार कार्ड दे दो उसमें उम्र बढ़ा देंगे। इसके बाद कोर्ट से लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कागजात बनवा लेंगे। फिर दोनों का एक दूसरे के घर आना शुरू हो गया। महिला ने युवक के घरवालों को बताया कि वो कुंवारी है और छात्र से शादी करना चाहती है।
पहले से थी शादीशुदा फिर भी छात्र से की शादी
छात्र ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने उसके साथ 29 अक्टूबर को शादी भी कर ली। फिर पैसे की डिमांड करने लगी। छात्र की मां ने आरोप लगाया कि महिला ने पहले छात्र का अपहरण करावाकर पैसे लिए फिर उसके बाद उसके गांव का घर बेचवा दिया और 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके साथ ही उसके घर के जेवरात भी हड़प लिए हैं। इस मामले में डीएसपी डॉ रविंदर ने बताया कि पुलिस विभागीय जांच के लिए सस्पेंड कर दिया है। पिलहाल कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें- 3 साल का भाई रोते हुए घर पहुंचा और मां से कहा कि बहन को कोई उठाकर ले गया है, CCTV देखकर उड़े होश