सार
टोक्यो ओंलपिक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए भारत को गोल्ड दिला दिया। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
पानीपत (हरियाणा). टोक्यो ओंलपिक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए भारत को गोल्ड दिला दिया। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। लोग सोशल मीडिया पर नीरज और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को 6 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
जानिए नीरज और बजरंग को जीत पर मिली क्या सौगात
दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को 6 करोड़ रुपए नकद इनाम और क्लास वन अफसर की सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं 50 प्रतिशत रियायत पर जमीन देने की घोषणा भी की है। इसके अलावा सीएम खट्टर ने बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ रुपए के साथ एक सरकारी नौकरी और जमीन देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने टीवी पर देखा नीरज का फाइनल मुकाबला
बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर नीरज चोपड़ा का फाइनल मुकाबला टीवी पर लाइव देखा। जैसे ही नीरज ने गोल्ड जीता तो उन्होंने नीरज के पिता सतीश चोपड़ा जी से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी। साथ ही कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के छोरे ने लठ गाड़ दिया और भाले वाला लठ गाड़ दिया। अपेक्षा के अनुरूप हमें गोल्ड मिला।
गृह मंत्री ने भांगड़ा कर मनाया जश्न
नीरज की खुशी पर हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज इतने खुश हुए कि वह खुशी से नाचने लगे। उनके नाचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में अनिल विज जोर-जोर से नीरज-नीरज चिल्ला रहे हैं और भांगड़ा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में पहली बार भारत को मिला गोल्ड मेडल