फेमस पॉप सिंगर और हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) की जिंदगी पर डॉक्‍यूमेंट्री फ्रेमिंग ब्रिटनी स्पीयर्स’ (Framing Britney Spears) आ रही है। सिंगर ने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि इस डॉक्‍यूमेंट्री ने लाइफ के कई ऐसे पन्‍नों को फिर से उधेड़ा दिया है जिसके कारण वे बहुत अजीब सा फील कर रही थी। इसमें उनके शोहरत पाने के सफर को दिखाया गया है। इसमें पॉप सिंगर के 2000 के स्‍ट्रगल से लेकर अति-रूढ़ीवादी पिता जैमी स्पीयर्स की भी चर्चा है, जिन्‍होंने ब्रिटनी पर ढेर सारी पाबंदियां लगाई थीं। 

मुंबई. कई बार लोग पर्सनल लाइफ में बीते दिनों को याद कर दुखी होते हैं। खासकर तब जब उन्होंने कुछ ज्यादा ही संघर्ष किया हो। फेमस पॉप सिंगर और हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) के साथ भी ऐसा ही हुआ है। ब्रिटनी की जिंदगी पर डॉक्‍यूमेंट्री 'फ्रेमिंग ब्रिटनी स्पीयर्स’ (Framing Britney Spears) आ रही है। सिंगर ने पहली बार इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि इस डॉक्‍यूमेंट्री ने लाइफ के कई ऐसे पन्‍नों को फिर से उधेड़ा दिया है जिसके कारण वे बहुत अजीब सा फील कर रही थी। ब्रिटनी ने बताया कि यह सब ऐसा था कि वे करीब दो हफ्ते तक रोती रही थीं।

View post on Instagram


बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने ब्रिटनी पर यह डॉक्‍यूमेंट्री बनाई है। इसमें उनके शोहरत पाने के सफर को दिखाया गया है। इसमें पॉप सिंगर के 2000 के स्‍ट्रगल से लेकर अति-रूढ़ीवादी पिता जैमी स्पीयर्स की भी चर्चा है, जिन्‍होंने ब्रिटनी पर ढेर सारी पाबंदियां लगाई थीं। इन पाबंदियों को सोशल मीडिया पर भी चुनौती दी गई थी और उस वक्त फ्रीस्पीयर्स नाम से एक सोशल मीडिया कैम्‍पेन भी चला था। ब्रिटनी ने इस डॉक्‍यूमेंट्री पर मंगलवार को बात की थी। उन्होंने कहा- मैंने अभी यह पूरी डॉक्‍यूमेंट्री नहीं देखी है लेकिन जो भी मैंने देखा है वह मेरी जिंदगी है और ये असहज करने वाला है।


उन्होंने पोस्ट शेयर की है और कहा- इसे देखने के बाद मैं करीब दो हफ्ते तक रोती रही और खैर आज भी कई बार रोती हूं। मैंने वही किया जिसकी इजाजत मुझे मेरे आध्‍यात्‍म और भरोसे ने दिया। मैंने वही किया जो मैं अपनी खुशी, प्यार, प्रसन्नता के लिए कर सकती हूं। इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह एयरोस्मिथ के गाने क्रेजी पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।