सार
हॉलीवुड एक्टर जेम्स मोरोसिनी ने बताया है कि एक बार वे खुद कैटफिशिंग का शिकार हुए थे। उनके पिता ने एक बेहद खूबसूरत लड़की का प्रोफाइल बनाकर मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और मैंने इसे एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद हमारी काफी दिनों तक बातें होती रहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेता और फिल्म निर्माता जेम्स मोरोसिनी (31) ने खुलासा किया है कि वह भी एक बार कैटफिशिंग का शिकार हुए थे। दरअसल, जिस खूबसूरत महिला को वह फेसबुक पर डेट कर रहे थे, वह उनके अपने पिता थे। उस महिला का फेसबुक पर 'बेक्का' नाम से प्रोफाइल था और फोटो एक बेहद खूबसूरत युवती का लगा था। ऑनलाइन कैटफिशिंग किसी व्यक्ति को धोखा देने के लिए ऑनलाइन नकली पहचान बनाने को कहा जाता है।
खुद की कहानी से बनाई 'आई लव माई डैड'
डेली मेल की खबर के मुताबिक मोरोसिनी की फिल्म 'आई लव माई डैड' के पीछे वास्तविक जीवन की कहानी प्रेरणा है, जो एसएक्सएसडब्ल्यू फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू हुई थी।
मोरोसिनी बताते हैं कि तकरीबन एक दशक पहले उनके पिता क्लाउडियो लिक्टेन्थल के साथ बेहद तनावपूर्ण संबंध थे। नौबत यहां तक आ गई कि मोरोसिनी ने पिता के जीवन से हटने का फैसला कर लिया था। लेकिन उनके पिता ने बेटे से संपर्क बनाए रखने के लिए एक अजब तरकीब निकाली। लिक्टेन्थल ने एक सुंदर लड़की की तस्वीरें चुराईं और एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर बेटे को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। 'बेक्का' नामक युवती के प्रोफाइल से भेजी गई यह रिक्वेस्ट मोरोसिनी ने एक्सेप्ट की और वह 'बेक्का' से जुड़ गए।
उस कमाल की लड़की ने मुझे भेजी भी रिक्वेस्ट
31 साल के मोरोसिनी के साथ यह घटना तब हुई जब वह 20 साल के थे। मोरोसिनी बताते हैं कि 'मैं एक दिन घर आया। मैंने देखा, एक खूबसूरत लड़की ने मुझे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। और वह कमाल की लग रही थी। हम दोनों की बातें शुरू हुईं तो हमारी पसंद एक जैसी थी। इसके बाद हमने बात करनी शुरू कर दी। हम लोगों की तब तक बातें होती रहीं, जब तक मैंने ये नहीं देखा था कि बेक्का के अकाउंट में ईमेल उसके पिता का था।
ईमेल देखकर पता चला कि पिता का अकाउंट है
मोरोसिनी ने कहा- उन्होंने (पिता ने)मूल रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए यह प्रोफाइल बनाई थी कि मैं ठीक हूं। उन्होंने कहा- जब मुझे पहली बार पता चला कि यह मेरे पिता हैं, तो यह एक बहुत ही गुस्से और शर्मिंदगी से भरा पल था। मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि वह ऐसा करेंगे। लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि यह सब उन्होंने मेरी बेहतरी के लिए किया है। बाद में उनके साथ बातचीत शुरू हुई। कइ सेशन भी हुए। तब उन्होंने बेक्का के साथ हुई बातचीतों के कुछ प्रिंट आउट भी मुझे दिखाए।
यह भी पढ़ें
फिर बढ़ी Salman Khan की मुश्किलें, अब इस मामले में कोर्ट ने भेजा समन, अदालत में पेश होने का आदेश
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम
खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों