सार

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में परीक्षा कराना काफी घातक साबित हो सकता है।

रांची। झारखंड राज्य में भी दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं था। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है इसलिए सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को कैंसिल करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में TikTok, CamScanner सहित 9 चाइनीज ऐप्स पर लगा बैन हटा, बिडेन प्रशासन ने रद किया ट्रंप का आदेश

मुख्यमंत्री ने बताया एकेडमिक कौंसिल ने लिया निर्णय

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में परीक्षा कराना काफी घातक साबित हो सकता है। छात्रों और अभिभावकों की मांग को देखते हुए झारखंड एकेडमिक कौंसिल ने इस सत्र में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद करने का निर्णय लिया है। 

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान सरकार को दी नसीहतः सच जाने बगैर नहीं बोलना चाहिए, भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने से बचे