सार

हमारी हथेली में कई छोटी-बड़ी आड़ी-तिरछी रेखाएं बनी होती हैं, जिसकी वजह से कई चिह्नों का निर्माण होता है। इसी तरह से कई लोगों के हथेलियों में अलग-अलग स्थान पर क्रॉस का चिह्न बना होता है। यह चिह्न आपके जीवन के बारें में बहुत कुछ कहता है।

उज्जैन. वैसे तो हथेली पर क्रॉस का चिह्न बनना ज्यादातर शुभ फल नहीं देता है, लेकिन कई बार स्थिति थोड़ी अलग होती है। आगे जानिए हथेली पर क्रॉस का चिह्न हो तो क्या फल मिलता है…

1. गुरू पर्वत पर क्रॉस का चिह्न व्यक्ति के सौभाग्य एवं सुख-समृद्धि से माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति के गुरू पर्वत पर क्रॉस का निशान बना होता है तो ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है और ऐसे लोगों को एक समझदार जीवनसाथी मिलता है। इनकी लव लाइफ बहुत अच्छी रहती है।
2. यदि किसी व्यक्ति की तर्जनी उंगुली के पास क्रॉस का चिह्न बना हो या फिर हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस हो तो हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति बहुत कम आयु में ही प्रेम प्रसंग में पड़ जाते हैं, परंतु ये प्रेम संबंध बहुत अधिक समय तक नहीं टिकते हैं।
3. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में गुरू पर्वत के मध्य स्थान में क्रॉस का चिह्न बना हो तो ये लोग अपनी आयु के मध्यकाल में प्रेम प्रसंगों में पड़ जाते हैं। इन लोगों में परिपक्वता आ जाने के कारण इनका प्रेम संबंध भी लंबे समय तक चलता है।
4. यदि किसी व्यक्ति के हाथ में क्रॉस का निशान हृदय रेखा के ऊपर हो यानि हृदय रेखा को काटता हो तो हस्तरेखा शास्त्र में कहा जाता है कि ऐसे लोगों को अपने जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
5. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के हाथ में यदि सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान बना हुआ है तो ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में अत्यधिक धन हानि का सामना करना पड़ता है।

हस्त शास्त्र के बारे में ये भी पढ़ें

तर्जनी उंगली और गुरु पर्वत देखकर भी जान सकते हैं आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है या मजबूत

हथेली पर शुभ स्थिति में हो शनि रेखा तो व्यक्ति को हर काम में मिलती है सफलता और सुख-समृद्धि

हथेली में एक से ज्यादा होती हैं राहु रेखा, इसे देखकर जान सकते हैं किस उम्र में आप पर आएगी मुसीबत

हथेली की ये 6 रेखाएं, चिह्न और पर्वत बना सकते हैं आपको किस्मत वाला और धनवान

जिनकी हथेली में होता है इन 5 में से कोई भी 1 शुभ योग, वो होता है किस्मत वाला