सार

शकुन शास्त्र और स्वप्न ज्योतिष में सपनों से जुड़े कई शुभ-अशुभ फल बताए गए हैं। सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले से ही सचेत कर देते हैं। ये बात हमारे विद्वान पूर्वजों ने भी मानी है।

उज्जैन. आज हम आपको भोजन से जुड़े कुछ सपनों के बारे में बता रहे हैं, जिनका संबंध हमारे आने वाले भविष्य पर हो सकता है। ये सपने इस प्रकार हैं…

1. सपने में स्वयं को अकेले खाना खाते देखें तो कोई नुकसान हो सकता है या अपमान का सामना करना पड़ सकता है।
2. मेहमानों के साथ बैठकर खाने का अर्थ है कोई दुर्भाग्य घटित होने वाला है या आप किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
3. यदि आप किसी पंगत में भोजन कर रहे हैं या लंगर में भोजन कर रहे हो तो इसका अर्थ है धन में वृद्धि होगी।
4. सपने में स्वादिष्ट भोजन कर रहे हैं तो आप बीमारी से मुक्त हो सकते हैं कोई समस्या है तो उससे जल्द ही मुक्त हो जाएंगे।
5. सपने में भोजन करते वक्त नमक ज्यादा महसूस हो तो यह समझा जाता है कि आपको कोई रोग होने वाला है।
6. टेबल पर भोजन को सजा हुआ देखना शुभ सपना होता है। इससे यह पता चलता है कि आप कुछ नया सोच रहे हैं या नया करने जा रहे हैं।

स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें

सपने में स्वयं को या किसी दूसरे को सुसाइड करते देखें तो जानिए ये किस बात का संकेत है

सपने में सुंदर स्त्री गले लगाए तो क्या हो सकता है इसका अर्थ, जानें महिलाओं से जुड़े 10 सपने और उनके संकेत

ये हैं वो 10 संकेत और सपने जो बताते हैं आपको हो सकता है पैसों का फायदा

स्वप्न ज्योतिष: ये 10 सपने आएं तो समझिए हो सकता है पैसों का नुकसान

ये हैं वो 20 सपने जो सबसे ज्यादा देखे जाते हैं, जानिए क्या है इनके अच्छे और बुरे संकेत

अगर आपको भी आते हैं ऐसे सपने तो जल्दी बन सकते हैं आपकी शादी के योग

ये 8 सपने आएं तो समझ लीजिए आपके साथ हो सकता है कुछ बुरा

स्वप्न ज्योतिष: अगर बार-बार मरे हुए लोगों या श्मशान से जुड़े सपने आते हैं तो आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है

10 ऐसे सपने, जिन्हें देखने वालों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना