सार
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार का हमारे जीवन पर गहरा असर होता है। दरवाजे की दिशा से भी घर की सुख-समृद्धि प्रभावित होती है।
उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, दरवाजे की दिशा कौन-सी हो तो क्या उपाय करने चाहिए-
1. यदि घर का दरवाजा पूर्व दिशा में हो तो किसी भी सोमवार को एक रुदाक्ष दरवाजे के मध्य में लटका दें। ऐसा करने पर कार्यो में सफलता मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।
2. दरवाजा पश्चिम दिशा में हो तो रविवार को सूर्योदय से पहले दरवाजे के सामने नारियल के साथ कुछ सिक्के रखें, किसी लाल कपड़े में बांधें और दरवाजे पर लटका दें।
3. उत्तर दिशा का दरवाजा लाभदायक होता है। इस दिशा में दरवाजा हो तो पीले फूलों की माला बनाएं और दरवाजे पर लगाएं। ये उपाय सभी तीज-त्योहारों पर करना चाहिए।
4. दक्षिण दिशा में दरवाजा शुभ नहीं माना जाता है। इस दिशा में दरवाजा हो तो बुधवार या गुरुवार को नींबू या सात कौड़ियां धागे में बांधकर दरवाजे पर लटका देना चाहिए।