सार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली देखकर ये आसानी से जाना जा सकता है कि उसके पास कितना धन होगा।
उज्जैन. अगर आप स्वयं भी थोड़ा ज्योतिष जानते हैं तो अपनी जन्मकुंडली में धनवान होने के योग स्वयं देख सकते हैं। जानिए कुछ प्रमुख धनवान योगों के बारे में…
1. जन्मकुंडली के दूसरे भाव में शुभ ग्रह बैठा हो तो व्यक्ति के पास अथाह पैसा होता है।
2. जन्म कुंडली के दूसरे भाव पर शुभ ग्रह की दृष्टि हो तब भी भरपूर धन के योग बनते हैं।
3. दूसरे भाव के स्वामी यानी द्वितीयेश को धनेश माना जाता है अत: उस पर शुभ ग्रह की दृष्टि हो तब भी व्यक्ति को धन की कमी नहीं रहती।
4. दूसरे भाव का स्वामी यानी द्वितीयेश के साथ कोई शुभ ग्रह बैठा हो तब भी व्यक्ति के पास खूब पैसा रहता है।
5. जब बृहस्पति यानी गुरु कुंडली के केंद्र में स्थित हो या लाभ भाव (ग्यारहवें भाव) में स्थित हो तो भी व्यक्ति के पास पैसों की कमी नहीं होती।
6. लग्नेश लग्न स्थान का स्वामी जहां बैठा हो, उससे दूसरे भाव का स्वामी उच्च राशि का होकर केंद्र में बैठा हो या धनेश व लाभेश उच्च राशि में हो तो भी व्यक्ति के पास काफी धन होता है।
7. चंद्रमा व बृहस्पति की किसी शुभ भाव में युति हो। गुरु धनेश होकर मंगल के साथ हो या चंद्र व मंगल दोनों एक साथ केंद्र में हों तो व्यक्ति के पास पैतृक संपत्ति होती है।
कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें
हर 12वीं कुंडली में बनता है ये शुभ योग, धनवान और किस्मत वाले होते हैं इस योग में जन्में लोग
पंच महापुरुष योग में से एक है रूचक, ये व्यक्ति को बनाता है निडर, साहसी और दिलाता है प्रसिद्धि
कुंडली में वक्री शुक्र देता है अशुभ फल, जानिए किस भाव में हो तो क्या असर डालता है जीवन पर?
कुंडली में सूर्य और चंद्रमा की विशेष स्थिति से बनता है राज राजेश्वर योग, देता है ये शुभ फल
अशुभ योग है व्यतिपात, जानिए जन्म कुंडली के किस भाव में होने पर क्या फल देता है
ज्योतिष: जन्म कुंडली के दोष दूर कर सकते हैं त्रिकोण स्थान पर बैठे शुभ ग्रह, जानिए खास बातें
जन्म कुंडली कौन-सा ग्रह किस स्थिति में हो तो उसका क्या फल मिलता है, जानिए
कुंडली में सूर्य की स्थिति और पांचवे भाव से जान सकते हैं किसे हो सकती है दिल से जुड़ी बीमारियां
इन ग्रहों के अशुभ फल के कारण व्यक्ति हो सकता है गलत आदतों का शिकार