सार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस दिन व्यक्ति का जन्म होता है, उस दिन की ग्रह स्थिति, तारीख और वार का उसके स्वभाव पर प्रभाव होता है।

उज्जैन. आज हम आपको बुधवार को जन्म लेने वाले लोगों के स्वभाव में कुछ खास बातें बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

1. बुधवार को जन्मे व्यक्ति पर बुध ग्रह का प्रभाव अधिक होता है। ये बहुमुखी प्रतिभा और तेज दिमाग वाले होते हैं। सिर्फ पढ़ाई ही नहीं जीवन के हर क्षेत्र में यह काफी होशियार रहते हैं।
2. अपनी मीठी बोली और सौम्य व्यवहार से यह लोगों के फेवरेट बन जाते हैं। परिस्थितियों के अनुसार ढल जाने की आदत के कारण इन्हें जीवन में अधिक संघर्ष नही करना पड़ता।
3. आमतौर पर शांत दिखने वाले इन लोगों का गुस्सा जल्दी शांत नहीं होता। दूसरों की बुराई और जिसके साथ फायदा हो उसके साथ चलने की आदत इन्हें दूसरों की नजरों में मतलबी बना देती है।
4. ये किसी भी काम के लिए प्लानिंग नहीं करते। कभी-कभी बिना सोचे-समझे किसी कार्य को आरम्भ कर देते हैं, जिसका परिणाम बेहतर नहीं मिलता।
5. एक साथ कई काम करने की इनकी आदत की झलक प्रेम संबंधों में भी नजर आती है। इनके कई प्रेम सम्बन्ध होते हैं, पर यह जिससे सच्चा प्यार करते हैं उसे कभी धोखा नहीं देते।
6. जब बात जीवनसाथी की आती है तो यह समझदार जीवनसाथी की आशा रखते हैं और इनकी मुराद पूरी भी होती है।
7. ये लोग कला, गायन, नृत्य, लेखन या कमीशन एजेंट के काम में सफलता प्राप्त करते हैं।
8. लोगों को अपनी बात मनवाने का गुण इन्हें मार्केटिंग के क्षेत्र में भी सफलता दिलवाता है।

नेचर और फ्यूचर के बारे में ये भी पढ़ें

क्रोधी और निडर होते हैं मंगलवार को जन्म लेने वाले लोग, जानिए इस दिन जन्मे लोगों की अन्य खास बातें

कैसा होता है सोमवार को जन्मे लोगों का नेचर और फ्यूचर? जानिए 8 खास बातें

अशुभ होता है हाथों की उंगलियों के बीच अधिक गैप, करना पड़ता है परेशानियां का सामना

समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली

हथेली का रंग देखकर भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव व भविष्य से जुड़ी खास बातें

अंक ज्योतिष: सूर्य अंक से जानिए कैसा होगा आपका भविष्य और नेचर से जुड़ी खास बातें

शरीर के इन अंगों को देखकर जानिए किसे मिल सकता है किस्मत का साथ और कौन होगा बदकिस्मत?