सार
सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों की बनावट को देखकर व्यक्ति के भविष्य के बारे में आंकलन किया जाता है। बहुत पहले समय से ही इस शास्त्र के द्वारा मनुष्य के अंगो की बनावट के अनुसार उसके बारे में बताया जाता है।
उज्जैन. सामुद्रिक शास्त्र से व्यक्ति के अंगों की बनावट, तिल और निशान आदि को देखकर उसे आने वाले जीवन, व्यापार और धन संबंधित मामलों के बारे में जाना जाता है। जिससे आप जान सकते हैं कि आपका जीवन कैसा रहेगा। हाथों और उंगलियों की बनावट देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति के जीवन में कितना धन है। आज हम आपको बता रहे हैं अनामिका उंगली यानि रिंग फिंगर से जुड़ी खास बातें…
1. जिन लोगों के हाथ की अनामिका उंगली पतली होती है। उन्हें पैसो के प्रति ज्यादा मोह नहीं रहता है। ऐसे लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के अनुसार धन कमा पाते हैं। ये लोग एक साधारण और संतुष्टि पूर्ण जीवन जीते हैं। ऐसे लोग अपने जीवन में ज्यादा धनवान नहीं होते हैं।
2. जिन लोगों की अनामिका उंगली की मोटाई अधिक होती है, ऐसे लोगों को बहुत उम्र के बाद धन की प्राप्ति होती है। इन लोगों को धन के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। इनके जीवन का ज्यादातर समय धन की कमी में ही गुजरता है। ऐसे लोग धन को संचय भी नहीं कर पाते हैं।
3. जिन लोगों की अनामिका उंगली लंबाई कम होती है ऐसे लोगों को उम्र बढ़ने के साथ धन की बढ़ोत्तरी भी होती जाती है। शुरुआती उम्र में तो इनके पास धन कम रहता है, लेकिन बाद में इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है।
4. जिन लोगों की अनामिका उंगली तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) से लंबी रहती है, उनके पास धन की कमी नहीं रहती है। ऐसे लोग सुख-सुविधाओं के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। समय के साथ इनकी आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होती जाती है।
ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें
इन 4 तारीखों पर जन्में लोग होते हैं जिद्दी और घमंडी, ये अपने जीवन में तरक्की भी खूब करते हैं
इन 4 राशियों के लोगों को पैसों से होता है खास लगाव, कभी-कभी ये स्वार्थी भी हो जाते हैं
जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं इन 3 तारीखों पर जन्में लोग, नहीं करते भविष्य की चिंता
सामुद्रिक शास्त्र: शरीर के चिह्नों, तिल और उंगलियों से जानिए कैसी लड़की होती है भाग्यशाली
अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी के धनी होते हैं इन 4 राशि के लोग, आसानी से जीत लेते हैं दूसरों का दिल