सार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक तय समय पर राशि परिवर्तन करता है। कोई ग्रह 1 महीने में तो कोई 1 साल में राशि बदलता है। शनि एकमात्र ऐसा ग्रह है जो ढाई साल में एक बार राशि परिवर्तन करता है। इसका कारण ये है कि ये ग्रह सबसे धीमी गति से चलता है।

उज्जैन. शनि ग्रह को अपना एक सौर वर्ष पूरा करने से में 30 साल का समय लगता है। इस बार ये ग्रह 29 अप्रैल को राशि बदलकर मकर से कुंभ में प्रवेश करना जा रहा है (Shani Rashi Parivartan 2022)। ये दोनों ही शनि के स्वामित्व की राशि है। इसलिए ये कह सकते हैं कि शनि अपने एक घर से निकलकर दूसरे घर में प्रवेश कर रहा है। शनि के राशि बदलते ही साढ़ेसाती और ढय्या की स्थिति में भी परिवर्तन होगा। आगे जानिए शनि के राशि परिवर्तन से कैसे रहेगी साढ़ेसाती और ढय्या की स्थिति…

इन 2 राशियों पर शुरू हो जाएगी ढय्या 
- इस समय मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढय्या का प्रभाव है। 29 अप्रैल को जैसे ही शनि मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, इन दोनों राशियों से ढय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा और कर्क व वृश्चिक राशि वालों की ढय्या शुरू हो जाएगी। 
- ऐसा होते ही इन दोनों राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती हैं, जिसकी वजह से इन राशियों के लोगों को कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन परिणाम मिलने में फिर भी संदेह बना रहेगा। 
- कर्क और वृश्चिक राशि वालों के नौकरी और बिजनेस में स्थान परिवर्तन होने के योग भी बन सकते हैं। पुरानी बीमारी फिर से परेशान कर सकती हैं या कोई घटना-दुर्घटना भी हो सकती है।

इस राशि पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती
- 29 अप्रैल को शनि के कुंभ में आते ही मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। यानी ये कह सकते हैं इस राशि के लोगों का बुरा समय शुरू हो सकता है। 
- साढ़ेसाती की वजह से इस राशि के लोगों के कामकाज में रुकावटें आ सकती हैं। एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है और दौड़-भाग भी ज्यादा होगी। 
- साढ़ेसाती की वजह से किसी से पैसा उधार लेना पड़ सकता है। किसी घटना-दुर्घटना में पैर में चोट-मोच लग सकती है। इस राशि के लोगों को संभलकर रहना होगा।
- शनि के कुंभ में आते से धनु राशि से साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी। मकर राशि वालों पर अंतिम और कुंभ राशि पर दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

Vaishakh month 2022: वैशाख मास में न कर पाएं तीर्थ स्नान तो करें ये उपाय, इन बातों का भी रखें ध्यान


Vaishakh month 2022: 16 मई तक रहेगा वैशाख मास, इस महीने में क्या करें और क्या करने से बचें, जानिए खास बातें

17 अप्रैल से शुरू हो चुका है वैशाख मास, रोज इन मंत्रों का जाप करने से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानी