सार
वैसे तो हर इंसान थोड़ा-बहुत भावुक (Emotional) होता ही है, लेकिन कुछ लोग बेहद इमोशनल होते हैं। इनसे किसी का भी दुख नहीं देता जाता। कई बार ये भावनाओं में बहकर अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। कुछ लोग इनकी इस कमजोरी का फायदा उठाकर अपना काम निकाल लेते हैं, जिसका खामियाजा इन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। इनकी भावुकता इनके साथ-साथ परिवार (Family) के लोगों के लिए भी समस्या खड़ी कर देती है। ऐसे लोगों से सभी अपना हित साध लेते हैं।
उज्जैन. इमोशनल (Emotional) होना अच्छी बात है, लेकिन इसकी अधिकता हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकती है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, कुछ राशि (Zodiac) के लोग बेहद भावुक होते हैं। इसके कारण कई बार ये अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। आज हम आपको ऐसी ही 4 राशि वाले लोगों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
मेष राशि (Aries)
इस राशि के लोग जिससे प्यार करते हैं, उन्हें पूरे दिल से चाहते हैं। ये उनका दुख कभी नहीं देख पाते। अगर इनके अपनों को कोई कष्ट पहुंचे तो ये व्याकुल हो जाते हैं और अगर ये रोने लग जाएं तो इनके आंसुओं को थाम पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई बार तो ये दूसरों के दुख में इतना डूब जाते हैं कि खुद की भी तबियत खराब कर लेते हैं।
कन्या राशि (Virgo)
इस राशि के लोग किसी की छोटी-छोटी बातों को भी दिल से लगाकर बैठ जाते हैं और बार बार उनके बारे में सोचकर परेशान होते रहते हैं। हालांकि ये अपनी मानसिक स्थिति को सबके सामने ठीक से पेश नहीं कर पाते। ऐसे में ये काफी गुमसुम और उदास हो जाते हैं।
कर्क राशि (Cancer)
इस राशि वालों का स्वभाव नारियल की तरह होता है जो बाहर से तो कठोर दिखता है, लेकिन अंदर एकदम नरम होता है। जिन्हें ये प्यार करते हैं, उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, लेकिन इन्हें अगर किसी की बात बुरी लग गई तो ये एकदम से सब कुछ खत्म करने को तैयार हो जाते हैं। इनके लिए रिश्तों के मायने बहुत होते हैं।
मीन राशि (Pisces)
इस राशि के लोग हद से ज्यादा भावुक होते हैं। ये किसी से अगर एक बार रिश्ता बनाएं तो उसे पूरी तरह निभाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये सामने वाले से भी काफी उम्मीदें रखते हैं। ये बहुत जल्दी किसी भी बात पर हर्ट हो जाते हैं और इन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है।
ज्योतिष में स्वभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें
समुद्र शास्त्र: जिन लोगों को इन 5 जगहों पर होते हैं तिल उन्हें कभी नहीं होती पैसों की तंगी
समुद्र शास्त्र: आंखों की पुतलियों के रंग से जान सकते हैं कैसा है किस व्यक्ति का नेचर
किसी भी महीने की इन 3 तारीखों पर जन्में लोगों पर होती है शनिदेव की विशेष कृपा
अकूत जमीन-जायदाद और संपत्ति के मालिक होते हैं इन 3 तारीखों पर जन्में लोग
अनामिका उंगली यानी रिंग फिंगर से जान सकते हैं आपके पास कितना पैसा होगा?