सार

पांच राज्यों के साथ केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आक्रामक मूड में दिखाई पड़ रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के पतनमतिट्टा (Pathanamthitta) में जनसभा संबोधित करने पहुंचे। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।

तिरुवनन्तपुरम, केरल. पांच राज्यों-पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल में इस समय चुनावी युद्ध छिड़ा हुआ है। इस बार के विधानसभा चुनाव केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा और बाकी सभी विपक्ष के लिए एक बड़ी चुनौती है। ये चुनाव देश की राजनीति की दिशा बदलने वाले माने जा रहे हैं। चुनाव को लेकर भाजपा आक्रामक मूड में दिखाई पड़ रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के पतनमतिट्टा (Pathanamthitta) में जनसभा संबोधित करने पहुंचे। बता दें कि केरल की 140 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।  वोटों की गिनती बाकी राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु,असम और पुडुचेरी के चुनाव के बाद एक साथ 2 मई को होगी।

मोदी ने कहा

  • दिल्ली में बैठकर जो पॉलिटिकल पंडित केरल के चुनाव का विश्लेषण कर रहे हैं, जब तक वो ये दृश्य(जनसभा में जमा भीड़) नहीं देखेंगे उनको समझ नहीं आएगा कि हवा कैसे बदल चुकी है।
  • केरल के लोग देख रहे हैं कि भाजपा राजनीति में प्रगतिशील और शिक्षित लोगों को लाने के लिए खड़ी है। मेट्रोमैन ई श्रीधरन जैसे सम्मानित पेशेवर की सक्रिय उपस्थिति एक गेमचेंजर रही है। एक व्यक्ति जिसने सालों तक इतना सब हासिल किया हो, जिसने भारत की प्रगति को गति दी हो, उसने समाज की सेवा करने के लिए बीजेपी को चुना। केरल ने इस बार बीजेपी और एनडीए को चुना है।
  • पर्यटन क्षेत्र में एनडीए का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि हमारा गठबंधन इस क्षेत्र को विकसित करने में मदद कर सकता है। केरल के लिए हम पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। स्वास्थ्य, आध्यात्मिक और क्रूज पर्यटन में अवसर हैं। गर्मजोशी से भरे इस राज्य में पर्यटक तो आए, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करने सरकार के पास कोई विजन नहीं था।
  • कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण के लिए केंद्र से पैसा मिलेगा। कोच्चि में मछली पकड़ने के लिए एक बंदरगाह बनेगा।
  • केरल में पीने के पानी की उपलब्धता एक समस्या है। जब NDA सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया था तब केरल के सिर्फ 25% घरों तक नल से जल की आपूर्ति थी। जब से ये मिशन शुरू हुआ तब से देश में करीब 20% घरों को नल से जल की कनेक्टिविटी मिली है।
  • सबरीमाला मंदिर मुद्दे पर कहा-एलडीएफ ने क्या किया है? सबसे पहले उन्होंने केरल की इमेज को नष्ट करने की कोशिश की। फिर एजेंटों के माध्यम से पवित्र स्थानों को नष्ट कर दिया। भगवान अयप्पा के भक्तों का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया जाना चाहिए था, क्योंकि वे अपराधी नहीं हैं।
  • वामपंथ का झूठ अब नहीं चलेगा। एक आयातित और अंतरराष्ट्रीय रूप से अस्वीकार विचारधारा को अब हमारी भूमि पर संस्कृति को रौंदने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यही कारण है कि बाबासाहेब अम्बेडकर ने सवाल किया-क्या साम्यवाद और स्वतंत्र लोकतंत्र कभी सह-अस्तित्व में हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि साम्यवाद एक जंगल की आग की तरह है, जो सब कुछ जला और भस्म कर देगा। 
    एनडीए विकास का एजेंडा लेकर आ रही है, जो केरल को प्रगति पर तेजी(FAST) से आगे बढ़ाएगा। FAST का मतलब मेरी नजर में F से मत्स्य और उर्वरक, A कृषि और आयुर्वेद, S से कौशल विकास और सामाजिक सशक्तिकरण और T से पर्यटन और प्रौद्योगिकी है।
    समाज के इतिहास में ऐसे समय होते हैं जब लोग अत्याचार, गलत शासन और उत्पीड़न के खिलाफ एक स्वर में बोलते हैं। इन पलों में लोग सत्ता में बैठे लोगों को बहुत स्पष्ट संदेश देते हैं।

 

यह भी पढ़ें

मदुरै में बोले मोदी- DMK और कांग्रेस को अपने झूठ पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि लोग मूर्ख नहीं हैं