मेहंदी का हरा रंग, त्वचा पर लगने के बाद लाल, भूरा या काला क्यों रचता है? इसका जवाब मेहंदी में मौजूद एक खास रसायन 'लॉसोन' में छिपा है जो त्वचा के प्रोटीन के साथ प्रतिक्रिया कर रंग बदलता है। इस लेख में जानें मेहंदी के रंग बदलने के पीछे का रोचक विज्ञान।