Kitchen Hacks: बच्चों का टिफिन तैयार करने के लिए सुबह बहुत जल्दी उठने की जरूरत नहीं है। कुछ टिप्स की मदद से सिर्फ 15 मिनट में टिफिन रेडी हो जाएगा।
Tips for making kids tiffin quickly: सुबह जल्दी उठकर अगर आप भी बच्चों के लिए टिफिन तैयार करती हैं तो आपको 2 घंटे पहले उठने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 15 मिनट में भी बच्चे का टिफिन रेडी कर सकती हैं। अब आपके मन में बात आ रही होगी कि आखिर इतनी जल्दी बच्चे का टिफिन कैसे रेडी होगा? हम आपको बताते हैं की कैसे कुछ तैयारी पहले कर लेने भर से सुबह आप बच्चे का टिफिन जल्दी तैयार कर सकती हैं।
सुबह टिफिन जल्दी रेडी करने के टिप्स
बच्चों को सुबह टिफिन में क्या देना है, आपको इसका निर्णय एक रात पहले ही करना होगा। ऐसा करने से आप सभी जरूरी चीजों को एक साथ रख सकते हैं और तैयारी भी कर सकते हैं।
- सबसे पहले बच्चे को जो भी सब्जी टिफिन में देनी है, उसे सुबह काटने के बचे। रात में ही सब्जी काट लें और फ्रिज में रख लें। ऐसा करने से आपका काफी समय बचेगा।
- अदरक-लहसुन का पेस्ट, नारियल का चूरा या फिर चटनी की सामग्री को मिक्स करके फ्रिज में रखें और सुबह पीस लें।
- खाना बनाने के बर्तनों को एक साथ रखें ताकि उन्हें ढूढ़मे में समय की बर्बादी न हो। आप बर्तनों को धुल कर ही रखें। कुछ लोग सुबह उठकर बर्तन साफ करते हैं जिससे अधिक समय लगता है।
- अगर छौंके हुए राइस बना रही हैं तो इलेक्ट्रिक कुकर का इस्तेमाल करके खाना जल्दी बना सकती हैं।
- सब्जियां काटने वाले चाकूओं, चम्मच से लेकर अन्य खाना बनाने वाले बर्तनों को एक स्थान में रखें ताकि उन्हें सर्च करने में समय बर्बाद न हो।
- अगर बच्चे के लिए सुबह पास्ता बनाना है तो कभी भी उसे सुबह उबालने की गलती ना करें। आप एक रात पहले पास्ता को उबाल कर रख लें क्योंकि पास्ता को उबालने में समय लगता है और इससे टिफिन बनाने का समय भी बढ़ जाएगा।
- उबले आलू के सैंडविच बनाने हैं या फिर कटलेट, कभी भी सुबह आलू उबालने की गलती ना करें क्योंकि इसमें बहुत समय लगता है। आपको आलू रात में ही उबालकर रख लेनी चाहिए ताकि सुबह जल्दी से टिफिन तैयार कर सकें। छोटी-छोटी बातों को ध्यान रख आप बच्चों के लिए सुबह जल्दी टिफिन तैयार कर सकती हैं।
