Man selling chicken in 10 rs. सोशल मीडिया पर खाने के आपने कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं कि एक ऐसे शख्स का वीडियो जो 10 रुपए में केएफसी स्टाइल चिकन बेच रहा है।

फूड डेस्क: महंगाई के इस दौर में ₹10 में भला आता क्या है? अब तो 10 रुपए वाली मैगी भी 12 रुपए की हो गई है, तो जरा सोचिए कि कैसे एक शख्स ₹10 में केएफसी स्टाइल चिकन बेच रहा है। जी दरअसल, पंजाब के जालंधर में दो सरदार भाइयों की जोड़ी स्टॉल लगाकर महज 10 रुपए में फ्राइड चिकन बेच रही है। इतना ही नहीं यहां 10 रुपए में स्टीम चिकन से लेकर 20 रुपए में ग्रेवी वाला चिकन तक आपको मिल जाएगा।

वायरल फूड वीडियो

इंस्टाग्राम पर food_founder_ नाम से बने पेज पर पंजाब के जालंधर से फूड वेंडर का यह वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें दो शख्स मिलकर केएफसी स्टाइल चिकन नगेट्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं और इस एक चिकन पीस का प्राइस 50 या 100 रुपए नहीं बल्कि सिर्फ ₹10 है। हरमीत सिंह नाम का यह शख्स बताता है कि हम यहां केएफसी स्टाइल चिकन बेच रहे, ताकि हर कोई इसे अफोर्ड कर सकें। इसके अलावा हम स्टीम चिकन भी ₹10 का देते हैं। वहीं, चिकन विंग्स का प्राइस ₹20 है। ₹20 में चिकन की ग्रेवी एक पीस के साथ भी आपको मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहां पर आप अपनी पसंद की कस्टमाइज प्लेट भी करवा सकते हैं, जिसमें तरह-तरह के चिकन आप मात्र 40 से 50 रुपए में खा सकते हैं।

View post on Instagram

ऐसे बनता है KFC स्टाइल चिकन

इस वीडियो में हरमीत सिंह ने बताया कि कैसे वह केएफसी स्टाइल चिकन बनाते हैं। इसके लिए मैरीनेट किए हुए चिकन को ब्रेड क्रंब्स में रोल करते हैं और इसे गरम-गरम तेल में डीप फ्राई किया जाता है। जिसके एक पीस का प्राइस ₹10 है। उन्होंने बताया कि हम एकदम फ्रेश चिकन ग्राहकों के सामने बनाते हैं इसमें कोई भी फ्रोजन चीज का इस्तेमाल नहीं होता है। सोशल मीडिया पर जालंधर के इन दो भाइयों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को अब तक लाइक कर चुके हैं। कोई जालंधर में इस शख्स की लोकेशन मांग रहा है, तो कोई कह रहा है कि ₹10 में हमारे शहर में इडली सांभर भी मिल जाता है।

और पढ़ें- गर्मियों में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए बनाएं ये 4 स्पेशल शिकंजी, लू-लपट हो जाएगी छूमंतर