- Home
- Lifestyle
- Food
- Coriander Uses Tips: फेमस शेफ ने बताया धनिया के जड़, डंठल और पत्ती को इस्तेमाल करने का सही तरीका
Coriander Uses Tips: फेमस शेफ ने बताया धनिया के जड़, डंठल और पत्ती को इस्तेमाल करने का सही तरीका
Coriander Stems Roots Leaves Uses: शेफ रणवीर बरार बताते हैं धनिया इस्तेमाल करने का सही तरीका। जानिए धनिया की पत्तियों, डंठल और जड़ को कब और कैसे यूज करें, ताकि खाने का स्वाद और खुशबू दोगुनी हो जाए।

धनिया इस्तेमाल करने का सही तरीका
धनिया का इस्तेमाल करने के दौरान अक्सर लोग डंठल को फेंक देते हैं और केवल पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। फेमस शेफ रणबीर बरार कहते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। धनिया का 80% स्वाद डंठी में होता है। धनिया की डंठल, पत्ती के साथ ही जड़ का भी इस्तेमाल खाने की खुशबू बढ़ाने के लिए करना चाहिए। जानिए शेफ ने धनिया को यूज करने के किस खास तरीके के बारे में बताया।
धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल
शेफ रणबीर बरार कहते हैं कि धनिया की पत्तियों को उन रेसिपी में इस्तेमाल करना चाहिए जो मात्र 10 से 15 मिनट में बन जाती है। आप गार्निश करने के लिए धनिया पत्ती के साथ डंठल का इस्तेमाल न करें। केवल पत्तियों को धोकर साफ करके डिश के ऊपर डाल दें।
और पढ़ें: मकर संक्रांति पर सासू मां ने दामाद के लिए बना डाले 158 पकवान-Watch Video
धनिया की डंठल का इस्तेमाल
धनिये की डंठल को निकाल लें और महीन काट लें। जो भी डिश 15 से 20 मिनट में पकनी है, प्याज पकाते समय ही कटी हुई डंठल को डाल दें। ऐसा करने से खाने का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है।
और पढ़ें: रुई जैसी फूल जाएगी इडली, ना सोडा न केमिकल बस बैटर में डालें ये 1 चीज
धनिया की जड़ का इस्तेमाल
रणबीब बरार कहते हैं कि धनिया की जड़ का इस्तेमाल उन डिश में करना चाहिए, जो 1 से 2 घंटे पकती है, जैसे कि नॉन वेज। धनिया की जड़ का स्वाद वुडी होता है, जो खाने के स्वाद को बढ़ा देता है।