Drain Cleaning Tips: किचन का सिंक अक्सर जाम हो जाता है। जिसकी वजह से बार-बार प्लंबर को बुलाना पड़ता है। जो सफाई के नाम पर 200-250 रुपए लेकर चला जाता है। लेकिन हम यहां पर जीरो कॉस्ट में सफाई का तरीका बताएंगे। वो भी बिना किसी मेहनत के।
Natural Drain Cleaner: किचन सिंक का ड्रेन अक्सर ग्रीस, खाने के कण, साबुन की परत और तेल की वजह से धीरे-धीरे बंद होने लगता है। शुरुआत में यह समस्या नजर नहीं आती, लेकिन समय के साथ पाइपों में फैटी परत जमा हो जाती है, जिससे बदबू, बैक्टीरिया और फफूंदी पैदा होने लगती है। ड्रेनेज स्लो हो जाता है। बर्तन धोने के वक्त को पानी सिंक में ऊपर तक आ जाता है। जिसकी वजह से प्लंबर बुलाने की नौबत आ जाती है। सफाई के नाम पर वो 200-250 रुपए वसूल कर चला जाता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि ड्रेनेज सफाई का फॉर्मूला किचन में ही मौजूद है। वो हैं नमक और गर्म पानी।
नमक और पानी ऐसे सिंक की करते हैं सफाई
क्लीनिंग एक्सपर्ट बताते हैं क नमक और गर्म पानी किचन सिंक के ड्रेनेज को चुटकियों में साफ कर देते हैं। नमक (Salt) ग्रीस को सोखने और जम चुकी परत को ढीला करने में बेहद असरदार होता है। नमक हल्का एंटी-बैक्टीरियल होता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
सिंक में सीधे 3-4 चम्मच नमक डालें। फिर केतली से गर्म उबलता हुआ पानी उसमें डालें। नमक और गर्म पानी का यह मिश्रण पाइप के अंदर जमा ग्रीस को पिघलाकर बहा देता है, जिससे ड्रेन क्लियर हो जाता है। यानी बिना खर्चा के सिंक साफ हो जाता है और वो भी जीरो कॉस्ट पर।
और पढ़ें: लोहे, पीतल या नॉन स्टिक कड़ाही? डेली कुकिंग के लिए बेस्ट कौन?
ड्रेन साफ करने के दूसरे नेचुरल तरीके
नमक के अलावा, कुछ और सस्ते और घरेलू उपाय भी बेहद कारगर हैं-
बेकिंग सोडा और सिरका
- आधा कप बेकिंग सोडा ड्रेन में डालें।
- इसके ऊपर आधा कप सफेद सिरका डालें।
- दोनों मिलकर फिज़ बनाएंगे जो जमे हुए कचरे को ढीला करता है।
- 15 मिनट बाद गर्म पानी डालें। ड्रेनेज पूरी तरह से साफ हो जाता है।
वॉशिंग लिक्विड
- गेट होम थिंग्स के एक्सपर्ट्स के अनुसार,
- पहले ड्रेन में बेकिंग सोडा और सिरका डालें।
- फिर एक कप वॉशिंग लिक्विड डालकर 15 मिनट छोड़ दें।
- इसके बाद गर्म पानी से फ्लश करें।
- वॉशिंग लिक्विड तेल और ग्रीस को तोड़ने में बेहद असरदार होता है। इन उपायों के करने से आप अपने किचन सिंक या बाथरुम सिंक को जाम होने से बचा सकते हैं।
और पढ़ें: छिलके वाली दाल से कुकर की सीटी होती है ब्लॉक, कुकर ब्लास्ट से बचने के जान लें तरीके
