इडली सॉफ्ट और स्पंजी बनाने के आसान टिप्स
सॉफ्ट और स्पंजी इडली बनाने के लिए बासमती चावल की जगह इडली राइस या पार्बोल्ड राइस का इस्तेमाल करें और चावल और दाल की सही मात्रा का ध्यान रखें। ताज़ी दाल और हाथ से फेंटने से इडली मुलायम बनती है।
| Published : Sep 08 2024, 01:29 PM IST
इडली सॉफ्ट और स्पंजी बनाने के आसान टिप्स
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
साउथ इंडियन खाने के शौकीन लोग इडली तो जरूर खाते हैं। हफ्ते में एक-दो या तीन बार तो इडली बना ही लेते हैं। इडली ब्रेकफास्ट या लंच के लिए बहुत अच्छी होती है।
26
सॉफ्ट और स्पंजी इडली बनाने के लिए बासमती चावल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। कुछ लोग इडली में बासमती चावल का भी इस्तेमाल करते हैं। पर इससे इडली अच्छी नहीं बनती। परफेक्ट इडली बनाने के लिए आप इडली राइस या पार्बोल्ड राइस का ही इस्तेमाल करें।
36
इडली का बैटर बनाते समय चावल और दाल की मात्रा का ध्यान रखें। हमेशा दो कप चावल के लिए एक कप दाल का इस्तेमाल करें। इडली को सॉफ्ट और स्पंजी बनाने के लिए हमेशा ताजी दाल का ही इस्तेमाल करें।
46
आपकी बनाई हुई इडली सॉफ्ट और स्पंजी बने इसके लिए दाल और चावल पीसने के बाद अपने हाथों से पांच मिनट तक दोनों को फेंटे। उसके बाद ढककर फर्मेंट होने के लिए रख दें। ऐसा करने से उस बैटर में हवा अच्छी तरह से मिल जाती है।
56
इडली या डोसा खाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, ऐसा स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है। जिन लोगों की इम्यूनिटी पावर कमजोर होती है, उनके लिए इसका सेवन करना फायदेमंद होता है।
66
साथ ही इडली खाने से मोटापा और वजन भी कम होता है। ये आपके वजन घटाने में भी सहायक होता है। इडली भाप में पकाई जाती है। इसको खाने से हमें कोई नुकसान नहीं होता है।