Different types Samosa flavour: कानपुर के बिरहना रोड पर स्थित फेमस पप्पू समोसे वाले की दुकान में 16 तरह के समोसे मिलते हैं। मसाला, पनीर, खोया, चॉकलेट, पास्ता से लेकर पिज्जा और इटैलियन फ्लेवर वाले समोसे यहां की खासियत हैं।

16 flavors Samosas: विदेशी स्वाद का देसी अंदाज आपको कहीं और नहीं बल्कि कानपुर की फेमस पप्पू समोसा दुकान में मिल जाएगा। यहां आपको एक-दो नहीं बल्कि 16 फ्लेवर वाले स्वादिष्ट समोसे मिलेंगे। दूर-दूर से लोग समोसे की दुकान में स्वाद लेने आते हैं। अब आपके मन में आ रहा होगा कि भला समोसे के फ्लेवर में ऐसा क्या बदलाव होगा, जो ये इतने फेमस हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या खास है कानपुर में मिलने वाले डिफरेंट फ्लेवर के समोसों में।

View post on Instagram

कानपुर में कहां मिलते हैं 16 प्रकार के समोसे

बिरहना रोड युनाइटेड बैंक के पीछे स्थित छोटी दुकान में दिनभर भीड़ लगी रहती है। ये दुकान किसी और की नहीं बल्कि फेमस पप्पू समोसे वाले की दुकान है। इस दुकान की शुरुआत 1984 में बाबा स्व. काशी प्रसाद गुप्ता ने की थी। 70 साल से ज्यादा पुरानी दुकान को चौथी पीढ़ी के लोग चला रहे हैं। समोसे की दुकान इतनी खास है कि सिर्फ यूपी ही नहीं, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान से भी समोसे के लिए ऑर्डर आते हैं। 

और पढ़ें: एक सैंडविच मेकर में बन जाएगी 5 अलग-अलग डिश, तेल भी लगेगा कम-स्वाद भी होगा दोगुना

16 प्रकार के समोसे का फ्लेवर क्या है? 

  1. मसाला समोसा
  2. पनीर समोसा
  3. खोया समोसा
  4. चीज कॉर्न समोसा
  5. छोला समोसा
  6. पिज्जा समोसा
  7. इटालियन समोसा
  8. नूडल्स समोसा
  9. वेज पफ समोसा
  10. पास्ता समोसा
  11. पंजाबी पनीर समोसा
  12. तंदूरी पनीर समोसा
  13. चॉकलेट समोसा
  14. मटर समोसा
  15. मशरूम समोसा
  16. मलाई चाप समोसा

चाइनीज का मजा समोसे के अंदर

यंगस्टर्स के बीच चाइनीस फूड बेहद पॉपुलर हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैदे के समोसे के अंदर चाइनीज फ्लेवर देने की कोशिश की गई। यहां पर इटैलियन समोसा, पिज्जा समोसा, कॉर्न समोसा भी मिल जाएंगे, जो लोगों के बीच खूब फेमस है। पनीर के समोसे में ऑरेंज फूड कलर किया जाता है ताकि उन्हें पहचानना आसान हो। ऐसी ही कलर कोडिंग अन्य समोसों में देखने को मिल जाएगी।

और पढ़ें: दाल रोटी की जगह बच्चों को खिलाएं ये डिश, 4 टिप्स से बनेगी टेस्टी के साथ हेल्दी भी