- Home
- Lifestyle
- Food
- कच्चे आम से बना लें मैंगो लौंजी, 15 दिन तक किचन में सब्जी बनाने की नहीं पड़ेगी जरूर
कच्चे आम से बना लें मैंगो लौंजी, 15 दिन तक किचन में सब्जी बनाने की नहीं पड़ेगी जरूर
How to make mango launji: गर्मियों में ठंडक देने वाली कच्चे आम की लौंजी बनाना सीखें! ये आसान रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी। पराठे या चावल के साथ इसका लुत्फ उठाएं।
16

Image Credit : facebook
मैंगो लौंजी बनाने की सामग्री
कच्चे आम-2, सरसों का तेल-1.5 टेबलस्पून, राई-1 टीस्पून, सौंफ-1 टीस्पून, कलौंजी-1/2 टीस्पून, हींग-1 चुटकी, हल्दी-1/2 टीस्पून, लाल मिर्च पाउडर-1 टीस्पून, नमक-स्वादानुसार, गुड़-3-4 टेबलस्पून
26
Image Credit : Pinterest
तेल गरम करें
एक कड़ाही में सरसों का तेल डालकर अच्छे से गर्म करें, जब तक इसमें धुआं ना आने लगे और फिर आंच धीमी कर दें।
36
Image Credit : Pinterest
तड़का लगाएं
अब इसमें राई, सौंफ, कलौंजी और हींग डालें। जब ये चटकने लगे तब हल्दी और लाल मिर्च पाउडर डालें।
46
Image Credit : Pinterest
आम डालें
कटे हुए कच्चे आम डालें और 2-3 मिनट तक भूनें। जब तक की ये आधे पक ना जाएं।
56
Image Credit : facebook
पानी और गुड़ मिलाएं
अब इसमें पानी और गुड़ डालें। अच्छे से मिलाएं और ढककर 5-6 मिनट तक पकाएं जब तक आम नरम ना हो जाए।
66
Image Credit : facebook
ठंडा करें और परोसें
गैस बंद करें। ठंडा होने दें और पराठे या चावल के साथ सर्व करें। एयरटाइट कंटेनर में भरकर आप इसे 15 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
Latest Videos