kitchen tips: साल भर तक दाल- बींस और चावल रहेंगे फ्रेश, बस इस तरह से करें स्टोर
फूड डेस्क: गर्मियों के दिनों में अक्सर महिलाएं साल भर के दाल, चावल और फलीदार चीजें खरीद कर रख लेती हैं, लेकिन एक दो महीने बाद ही इसमें कीड़े लग जाते हैं, तो इन्हें सही तरह से कैसे स्टोर किया जाए जिससे यह साल भर तक फ्रेश बनी रहे आइए हम आपको बताते हैं.
| Published : May 13 2023, 10:55 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
दालों को लंबे समय तक कैसे स्टोर करें
दालें जैसे कि तुअर दाल,चना दाल,मूंग दाल, छोले और बींस अगर ठीक तरीके से स्टोर किए जाए तो हम उन्हें साल भर तक फ्रेश रख सकते हैं, लेकिन अगर उसे ठीक तरह से नहीं रखा जाए तो इसमें जल्द ही कीड़े पड़ जाते हैं जो दालों को खोखला कर देते हैं।
दालों की सफाई
जब आप दालें खरीदते तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप उन्हें एक दो दिन की धूप दिखाएं और उन्हें अच्छी तरह से साफ करें। इसमें किसी भी तरह के मलबे या पत्थर को हटा दें।
सरसों के तेल का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहते हैं कि आपकी दालों में कीड़े ना लगे तो आप खड़ी दाल में कुछ बूंद सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह से मलकर इन्हें स्टोर कर दें। इससे सालभर तक भी दाल में कीड़े नहीं लगते हैं।
बोरिक पाउडर का करें इस्तेमाल
चावल या दाल में बोरिक पाउडर डालने से भी इसमें कीड़े नहीं लगते हैं और साल भर तक दाल चावल फ्रेश बने रहते हैं। बस इसे बनाने से पहले अच्छी तरह से इन्हें धो लें ताकि बोरिक पाउडर निकल जाए।
तेजपत्ता या सूखी लाल मिर्च का करें इस्तेमाल
लंबे समय तक दाल, चावल और आटा को कीड़ों से बचाने के लिए आप इसमें कुछ तेजपत्ता या सूखी लाल मिर्च डाल सकते हैं। इसकी गंध से कीड़े दूर भाग जाते हैं।
धूप या नमी से बचाएं
साल भर की दाल चावल को जब आप स्टोर करें तो इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर सीधे धूप, गर्मी और नमी वाली जगह से दूर रखें। इसे हमेशा ठंडी, सुखी और अंधेरे वाली जगह पर रखें।
और पढ़ें- Mother's day पर मां को कराना है स्पेशल फील, तो अपने हाथों से बनाकर कट करवाएं ये स्पेशल केक