सार
क्या आप भी अपने घर में कॉकरोच के आतंक से परेशान है और इससे पूरा खाना दूषित हो जाता है? तो आइए हम आपको बताते हैं इन्हें दूर भगाने के तरीके...
फूड डेस्क : कई बार होता है कि हम किचन में साफ-सफाई रखते हैं इसके बावजूद किचन में कॉकरोच हो जाते हैं। यह कॉकरोच ना सिर्फ सामान को दूषित करते हैं, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी हो बहुत हानिकारक होते हैं। ऐसे में इन कॉकरोचों को किचन से भगाया कैसे जाए और कैसे किचन को साफ सुथरा और स्वच्छ रखा जाए आइए हम आपको बताते हैं।
कॉकरोच को भगाने के तरीके
लौंग का करें इस्तेमाल
सब्जियों में इस्तेमाल होने वाली लौंग कॉकरोच को दूर भगाने के लिए कारगर है। इसके लिए आपको 10 लौंग और दो चम्मच नीम का तेल चाहिए।
ऐसे बनाएं लौंग और नीम का घोल
कॉकरोच को दूर भगाने के लिए आपको नीम के तेल में 10 लौंग डालकर रख देनी है। आप इसको ऐसे कंटेनर में रखें, जिसमें से इसकी खुशबू बाहर आए। कॉकरोच को नीम और लौंग की खुशबू पसंद नहीं आती है और जिस जगह पर उन्हें ऐसी महक आती है वहां से दूर भाग जाते हैं।
केरोसीन का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में ढेर सारे कॉकरोच है तो आप केरोसीन का इस्तेमाल करके उन्हें भगा सकते हैं। इसके लिए बस एक स्प्रे बॉटल में आप एक कप केरोसीन और आधा का पानी डालकर एक घोल बना लें। इसे किचन सिंक, नाली, किचन के कोनों पर स्प्रे करें। आप देखेंगे कि कुछ ही देर में सारे कॉकरोच निकल कर बाहर भाग जाएंगे।
बेकिंग सोडा नीम का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। यह बहुत अच्छा क्लीनिंग और सफाई एजेंट भी होता है। ऐसे में आपको बस एक कप बेकिंग सोडा, एक कप पानी, आधा कप नमक और 100 ग्राम नीम का तेल चाहिए। एक बाउल में चारों चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें और इस घोल को किचन सिंक, नाली, आसपास के कोनों में लगा दें। आप देखेंगे कि रात भर में कॉकरोच अपने ठिकाने को छोड़कर भाग जाएंगे या मर जाएंगे।
और पढ़ें-वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को अपने हाथों से बनाकर खिलाएं ये रेड वेलवेट केक, आज ही नोट कर लें रेसिपी