Mouni Roy Badmaash Restaurant: एक्ट्रेस मौनी रॉय की बदमाश रेस्टोरेंट इन दिनों ट्रेंड में है। बदमाश का इंटिरियर और फूड के अलावा यहां का मेनू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं पापड़, गुलाब जामुन और बाकी डिशेज की प्राइज।

Mouni Roy Restaurant: मौनी रॉय को एक्टिंग के अलावा घूमने फिरने और खाने का बहुत शौक है, इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना एक रेस्तरां खोला है, जिसका नाम उन्होंने बदमाश रखा है। रेस्तरां के खाने-पीने, इंटिरियर और लग्जरी से ज्यादा यहां के मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यहां वेज और नॉनवेज समेत एशियन फूड की कई सारी वैरायटी मिल जाएगी, जिसकी कीमत आम होटल और रेस्तरां से बहुत ज्यादा महंगी है। बदमाश के मेन्यू की बात करें तो यहां की ज्यादातर चीजें 300 रुपये से 800 रुपये के बीच है।

गुलाब जामुन और पापड़ की कीमत

मौनी रॉय के रेस्तरां में शाही टुकड़ा और गुलाब जामुन की कीमत 410 रुपये है। रेस्तरां में एवोकाडो भेल भी मिलती है, जिसकी कीमत 395 रुपये रखी गई है। मौनी के 'बदमाश' रेस्तरां में मसाला पीनट, मसाला पापड़, क्रिस्पी कॉर्न और सेव पुरी की प्राइज 295 रुपये है। कांदा भजिया की कीमत 355 रुपये है और झींगा की डिशेज की प्राइज लगभग 795 रुपये है। ब्रेड्स में तंदूरी रोटी 105 रुपये, नान 115 रुपये और अमृतसरी कुलचा 145 रुपये में मिलते हैं। रोटियों की बात करें तो नॉर्मल रेस्तरां और मौनी रॉय के रेस्तरां की कीमत लगभग सेम है।

इसे भी पढ़ें- 40 की मौनी रॉय कैसे दिखती हैं 20 की, 5 Points में जानें फिटनेस और स्लिम फिगर का राज

रेस्तरां को लेकर मौनी रॉय ने क्या कहा?

View post on Instagram

इंडियन रिटेलर के साथ बातचीत में मौनी ने अपने 'बदमाश' रेस्तरां के बारे में कहा कि मुझे इंडियन फूड बहुत पसंद है और जब भी मैं बाहर जाती हूं तो इंडियन फूड तलाशती हूं। मौनी ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास उतने अच्छे इंडियन रेस्टोरेंट नहीं है, खासकर बेंगलुरु और मुंबई में, इसलिए बदमाश जैसा कुछ शुरू करने के ये अच्छा मौका था। खाने में मुझे झालमुरी और एवोकाडो भी बहुत पसंद है, इसलिए मैंने मेन्यू में एवोकाडो भेल लेकर आए हैं।

इसे भी पढ़ें- 10 वीगन फूड पिघलाएं चर्बी, हो जाएं मौनी रॉय जैसी कर्वी