Restaurant Lift Ban Delivery Agents: बेंगलुरु के मेघना रेस्टोरेंट ने डिलीवरी एजेंटों के लिए लिफ्ट की बंद। डिलीवरी बॉयज को लिफ्ट से जाने से रोकने पर लोगों की आलोचना झेली। सोशल मीडिया विवाद बढ़ा तो रेस्टोरेंट को माफी मांगनी पड़ी।
रोजमर्रा के जीवन में फूड डिलीवरी बॉय एक अहम हिस्सा हो चुके हैं। रात में 11 बजे भूख शांत करने से लेकर कड़ी धूप या बारिश में 20 मिनट में घर में खाना तक पहुंचाने का काम डिलीवरी बॉय ईमानदारी से कर रहे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में उनके लिए खास इज्जत है। लेकिन बेंगलुरू के फेमस मेघना रेस्टोरेंट की एक हरकत लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं है।बिरयानी के लिए मशहूर फूड चेन मेघना फूड्स को हाल ही में सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लताड़ा।उसके बेंगलुरु स्थित एक आउटलेट का एक पोस्टर वायरल हुआ जो लिफ्ट के पास लगा था। इस पर लिखा था "स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी बॉयज को लिफ्ट में जाने की अनुमति नहीं है। कृपया सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।" जानिए इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि फिर रेस्टोरेंट को डिलीवरी एजेंटों से माफी मांगनी पड़ी।
रेस्टोरेंट ने पेश की सफाई
जब मेघना रेस्टोरेंट की यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुई ,तो लोगों ने रेस्टोरेंट के इस नियम की खूब आलोचना की। रेस्टोरेंट ने अपनी सफाई में कहा कि हमारे इस नियम का उद्देश्य भीड़भाड़ वाली लिफ्ट में ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना था। हालांकि हम मानते हैं कि डिलीवरी एजेंटों के प्रति ये सही नहीं था और इसे कभी लगाया नहीं जाना था। डिलीवरी पार्टनर कड़ी मेहनत करते हैं। उन्हें हमेशा सम्मान गरिमा और देखभाल का हक है। रेस्टोरेंट की तरफ से बताया गया कि अब उन्होंने यह पोस्ट हटा लिया है और वह अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं।
और पढ़ें: नहीं है सब्जी बनाने का मन, सर्दियों में ट्राई करें ये तीन चटनी रेसिपी
सोशल मीडिया ने दिखाया एजेंटों के लिए अपनापन
सोशल मीडिया के कारण रेस्टोरेंट की इस गलती का पता चला। अगर सोशल मीडिया में इस तरह की पोस्ट वायरल ना की जाती है, तो शायद एजेंटों को सीढ़ियों से ही ऊपर जाना पड़ता। एक तरह से देखा जाए, तो रेस्टोरेंट की इस करतूत की जानकारी सोशल मीडिया के कारण ही फैली। शायद इसी के कारण रेस्टोरेंट ने भी माफी मांगी। पोस्ट में एक यूजर लिखता है कि अगर सोशल मीडिया पर यह नहीं होता, तो लगता है आपकी टीम को इसकी परवाह ही नहीं होती। इससे पता चलता है कि डिलीवरी पार्टनर आपके लिए मायने नहीं रखते। सिर्फ मुनाफा मायने रखता है। इस पर मेघना फूड्स प्रतिक्रिया करते हुए कहता है कि हम समझते हैं कि यह कैसा लगता है। लेकिन सोशल मीडिया की एक अच्छी बात यह है कि जब लोग आपकी कमियां सामने लाते हैं, तो आपको गलती का एहसास होता है। हम आपके लिए वाकई आभारी हैं।
और पढ़ें: कच्ची या पकी मेथी? जानें कौन-सी मेथी देगी पराठों में दोगुना स्वाद
