सार

टमाटर भले ही हमारी थाली से गायब हो गया, लेकिन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब इसे लेकर एक टमाटर एंथम भी बना दिया गया है। अगर आपने अब तक इसे नहीं सुना तो यह वीडियो देख लें...

फूड डेस्क: यह कहना गलत नहीं होगा कि टमाटर ने सबकी हालत लाल कर दी है। आम आदमी की थाली से मानो टमाटर गायब ही हो गया है। सब्जी, सलाद तो दूर पाव भाजी और सांभर में भी टमाटर डालना दूभर हो गया है। कई राज्यों में तो इसके भाव ने दोहरा शतक लगा दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर टमाटर को लेकर ढेर सारे मींस भी बनाए जा रहे हैं। इस बीच टमाटर पर एक एंथम भी बना दिया गया, जो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है तो आप भी सुन लें ये टमैटो सॉन्ग-

 

View post on Instagram
 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टमैटो एंथम

इंस्टाग्राम पर khushaal_pawaar नाम से बने पेज पर यह मजेदार वीडियो शेयर किया गया है। इसमें सबसे पहले एक शख्स ठेले पर से टमाटर खरीदता नजर आ रहा है और उसके बाद एक गली में जाकर अपने 3 दोस्तों के साथ टमाटर पर क्या तो गाना बनाया और अपनी पूरी व्यथा ही बयां कर दी कि कैसे महंगे टमाटर के कारण खाने का स्वाद ही गायब हो गया है। सबसे खास बात यह है कि टमाटर का रोना महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष गा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि सब्जी, सांभर, पाव भाजी, चिकन बिना टमाटर के भला कैसे बनेगा।

यूजर्स बोले क्या तो क्रिएटिविटी है भाई

सोशल मीडिया पर यह टमाटर का एंथम तेजी से वायरल हो रहा है और 9 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या तो क्रिएटिविटी है भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे खेत में टमाटर ही टमाटर है अब मुझे अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं, एक शख्स ने कमेंट किया कि तुम लोग 100-150 रुपए की बात कर रहे हो बिहार में ₹200 किलो टमाटर चल रहा है। एक और यूजर ने लिखा 10 रुपया से 100 रुपये तक का सफर। बता दें कि टमाटर के महंगे दाम से आम जनता परेशान हो गई है। कहीं 120, कहीं 140 तो कहीं 200 रुपए किलो भी टमाटर बेचा जा रहा है।

और पढ़ें- टमाटर के बाद अब रुला रही मिर्ची, जानें बिना मिर्च कैसे बनाएं लजीज खाना