सार

दो मिनट में मैगी बनकर तैयार..शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इसका स्वाद नहीं चखा होगा। 10 रुपए की मैगी हर घर के किचन में मौजूद होता है। लेकिन इसी मैगी की कीमत रेस्टोरेंट या फिर एयरपोर्ट पर दहाई अंके में पहुंच जाती है। जिसे खाना सबके बस की बात नहीं होती।

फूड डेस्क. मैगी अगर घर पर बनाओं तो 10-20 रुपए में बन जाती है। अगर स्ट्रीट पर बना हुआ खाओं तो जेब से 50-60 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर यह एयरपोर्ट पर खाते हो तो फिर 150-200 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। जो काफी दिल दुखाने वाला होता है। एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ...जिसने एयरपोर्ट पर 193 रुपए की मैगी खाई और बिल सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इंटरनेट पर मैगी की कीमत को लेकर बहस छिड़ गई।

@SejalSud नाम की ट्विटर यूजर ने एयरपोर्ट पर खरीदे गए मसाला मैगी नूडल्स के बिल शेयर करते हुए लिखा,'मैंने अभी एयरपोर्ट पर 193 रुपए में मैगी खरीदी।और मुझे नहीं पता कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं, कोई मैगी जैसी चीज़ इतनी ऊंची कीमत पर क्यों बेचेगा।' वाकई 20 रुपए की मैगी 193 रुपए में मिले तो दिल तो दुखता है भाई। सोशल मीडिया पर इसे लेकर तेजी से कमेंट आने लगी। कोई महिला के फेवर में बोला तो कोई महिला की आलोचना भी कीं। लोगों का कहना था कि ज्यादातर जगहों पर मैगी का एक बाउल 50 रुपए में मिलता है। लेकिन एयरपोर्ट पर इसकी लागत से 40 गुना ज्यादा दाम पर क्यों दिया जाता है। हालांकि इस सवाल का जवाब भी कई यूजर ने दिया।

 

 

लोगों का जवाब देखकर हैरान रह जाएंगे

एक यूजर ने लिखा,'मुझे लगता है कि यह मैगी विमानन ईंधन पर बनी है! इसलिए महंगी है।' वहीं एक ने लिखा,'दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन यह सच है।'वहीं एक अन्य ने लिखा,'इंडिगो की उड़ानों में भी यह 250 में बिक रहा है...एएआई को उपभोक्ताओं की जेब और भूख से बचने के लिए दरों पर एक सीमा लगाने की जरूरत है।' वहीं, एक ने लिखा,'एयरपोर्ट पर मैगी खानी ही क्यों है। कप नूडल्स लेकर जाओं।'

यरपोर्ट पर इसलिए महंगी बिकती है मैगी

वहीं, मैगी की कीमत एयरपोर्ट पर इतनी महंगी क्यों हैं इसका जवाब एक यूजर ने कुछ इस तरह दिया,' मैगी की कीमत 50 रुपए है लेकिन इसे एयरपोर्ट पर बेचने के लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है क्योंकि मैगी बेचने वाले कैफे को उस स्थान को स्थापित करने के लिए भारी रकम चुकानी होती है। भारी किराया देना पड़ता है। कमाई का कुछ हिस्सा एयरपोर्ट को भी देना पड़ता है। इसके अलावा मैगी बनाने वाले कर्मचारियों को भी इसी से वेतन दिया जाता है। जितना लगाया है उसमें लाभ लेकर इतना खर्च करना पड़ता है शॉपकिपर को। 5 सितारा होटलों में भी ऐसा ही होता है।'भाई एयरपोर्ट पर मैगी ही नहीं, चाय, सैंडवीच, कॉफी सब की कीमत 100 रुपए से ज्यादा ही होती है। ऐसे में अगर आप जेब खाली नहीं करना चाहते हैं तो घर से बनाकर कुछ लेकर जाएं।

और पढ़ें:

सावन के महीने में क्यों नहीं खाना चाहिए दही और कढ़ी, जानें इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

खाने के साथ नहीं खानी चाहिए कच्ची सलाद, वजह जान करने लगेंगे परहेज