5 Beauty Plants For Home: अगर घर को खूबसूरत बनाने के लिए आप पेड़ पौधे लगाते हैं, तो इस बार अपनी स्किन और हेयर के लिए भी ये पांच ब्यूटी प्लांट्स आप अपने घर पर लगा सकते हैं। 

Plants For Skin And Hair Care: पेड़ पौधे न केवल घर को सुंदर बनाते हैं, बल्कि कुछ प्लांट्स ऐसे भी होते हैं जो स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इनमें एलोवेरा से लेकर नीम का पेड़ तक शामिल है। अगर आप भी अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ अपनी खूबसूरती को भी बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने घर में ये पांच प्लांट्स जरूर लगाएं, जिन्हें बहुत कम केयर की जरूरत पड़ती है, लेकिन ये आपकी 100% स्किन और हेयर केयर कर सकते हैं।

घर में लगाएं ये पांच ब्यूटी प्लांट्स

एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा किसी भी गमले या क्यारी में आसानी से लग जाता है और इसके पल्प का इस्तेमाल स्किन और बालों के लिए किया जा सकता है। ये सनबर्न में राहत पहुंचाता है, स्किन को हाइड्रेट करता है, बालों में लगाने से ये बालों को शाइन और मजबूती देता है। आप इसका इस्तेमाल सीधे जेल निकालकर स्किन या बालों पर कर सकते हैं।

और पढ़ें- घर के अंदर लगाएं ये 7 बेल प्लांट, सुंदरता भी बढ़ेगी और सेहत भी रहेगी हमेशा टॉप

तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधे में एंटीबैक्टीरियल एंटी एक्ने गुण पाए जाते हैं। आप तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसका फेस पैक या टोनर बना सकते हैं। ये स्किन इन्फेक्शन से बचाता है और स्किन को पिंपल्स फ्री बनाता है।

नीम का पेड़

नीम का पेड़ आप किसी बड़े गमले या क्यारी में लगा सकते हैं। ये पेड़ बड़े होने के बाद न केवल घर को छांव देगा बल्कि नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन और हेयर केयर भी कर सकते हैं। नीम की पत्तियों का पानी पिंपल्स और स्किन एलर्जी में राहत देता है। इतना ही नहीं नीम के पानी से सिर धोने से डैंड्रफ भी दूर होता है।

रोजमेरी

रोजमेरी एक डेलिकेट प्लांट है, जिसे आप छोटे गमले में भी लगा सकते हैं। रोजमेरी की पत्तियों का इस्तेमाल आप स्किन और बालों पर कर सकते हैं। ये बालों की ग्रोथ में मदद करता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है। आप रोजमेरी की पत्तियों को उबालकर इसे छानकर स्प्रे बोतल में भरकर रोजमेरी वाटर चेहरे पर स्प्रे करें।

ये भी पढ़ें- Kitchen Garden Ideas: किचन गार्डन कैसे और कहां से शुरू करें?

पुदीना का पौधा

पुदीना का पौधा भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल आप फेस पैक और टोनर के रूप में कर सकते हैं, जो स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है, ऑयल को कंट्रोल करता है और स्किन पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। पुदीना का पौधा आसानी से घर में पनप जाता है, जिसे बहुत ही कम पानी की जरूरत पड़ती है।