- Home
- Lifestyle
- Gardening
- Fertilizer For Mogra: फागुन में मोगरे की कली से भर जाएगा पौधा, डालें ये 5 खाद और देखें कमाल
Fertilizer For Mogra: फागुन में मोगरे की कली से भर जाएगा पौधा, डालें ये 5 खाद और देखें कमाल
Mogra Flower Plant Blooming: फागुन में मोगरा पौधे में ज्यादा फूल चाहते हैं? गोबर खाद, केला छिलका, सरसों खली, एप्सम सॉल्ट और वर्मी कम्पोस्ट डालें। ये 5 खाद मोगरे के पौधे को कलियों और खुशबूदार फूलों से भर देंगे ।

मोगरा (Jasmine) का पौधा फागुन से लेकर गर्मियों तक सबसे ज्यादा खिलने वाला फूलों का पौधा है। अगर इस समय सही खाद और पोषण मिल जाए, तो पौधा सिर्फ हरा-भरा ही नहीं रहता बल्कि कलियों से भर जाता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि पत्ते तो आते हैं, लेकिन फूल नहीं। इसकी सबसे बड़ी वजह पोषक तत्वों की कमी और गलत खाद डालना। अगर आप चाहते हैं कि आपका मोगरा रोज फूल दे और खुशबू से पूरा घर महक जाए, तो फागुन के महीने में नीचे बताई गई 5 खाद जरूर डालें।
मोगरा पौधे में ज्यादा फूल के लिए 5 बेस्ट खाद
1. गोबर की सड़ी खाद
- फागुन में मोगरे के लिए यह सबसे जरूरी खाद मानी जाती है।
- यह मिट्टी को हल्का करती है और जड़ों को मजबूती देती है।
- 15 दिन में एक बार ऊपर की मिट्टी में मिलाएं। इससे पौधे की ग्रोथ तेज होती है और फूल लगातार आते हैं।
2. केले के छिलके की खाद
- केले के छिलके में पोटैशियम भरपूर होता है, जो फूल बनने में मदद करता है।
- छिलकों को सुखाकर पीस लें या पानी में भिगोकर पौधे में डालें।
- हफ्ते में एक बार देने से कलियां ज्यादा आती हैं।
3. सरसों खली का पानी
- सरसों खली फूलों के लिए बहुत असरदार मानी जाती है।
- 1 चम्मच खली को 1 लीटर पानी में रातभर भिगो दें और छानकर 15 दिन में एक बार डालें।
- इससे फूल बड़े, घने और ज्यादा ज्यादा मात्रा में खिलते हैं।
4. एप्सम सॉल्ट (मैग्नीशियम सल्फेट)
- अगर पत्ते पीले पड़ रहे हैं या फूल कम आ रहे हैं, तो एप्सम सॉल्ट बेहद फायदेमंद है।
- 1 लीटर पानी में आधा चम्मच मिलाकर महीने में एक बार दें।
- यह क्लोरोफिल बढ़ाता है और फूलों और कलियों की संख्या बढ़ाता है।
5. वर्मी कम्पोस्ट
- यह एक बैलेंस्ड ऑर्गेनिक खाद है, जो पौधे को लंबे समय तक पोषण देती है।
- फागुन के महीने में 20–25 दिन में एक बार डालें।
- इससे पौधा मजबूत होता है और फूलों की क्वालिटी भी बेहतर होती है।
Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.