Low Budget Home Garden: होम गार्डन सिर्फ सुंदरता नहीं, बल्कि सुकून और पॉजिटिव एनर्जी भी देता है। सही आइडिया और थोड़ी मेहनत से आप कम बजट में भी एक शानदार गार्डन तैयार कर सकते हैं।

होम गार्डन बनाना अब महंगा शौक नहीं रहा है। थोड़ी समझदारी, रीयूज आइडियाज और सही प्लांट सिलेक्शन से आप कम बजट में भी घर को हरा-भरा और सुंदर बना सकते हैं। अगर आपके पास बालकनी, छत या घर का छोटा-सा कोना है, तो ये 3 बजट-फ्रेंडली गार्डन सेटअप आइडिया आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।

रीयूज गमलों से ग्रीन कॉर्नर बनाएं

नई-नई महंगी प्लांट पॉट्स खरीदने की जगह घर में पड़ी बेकार चीजों को गमले की तरह इस्तेमाल करें। आप पुरानी बाल्टी, टूटी बाल्टी, खाली पेंट के डिब्बे, प्लास्टिक बोतल या मिट्टी के टूटे गमले सब कुछ काम आ सकता है। इन पर थोड़ा-सा पेंट या जूट की रस्सी लपेट दें, तो ये देखने में भी स्टाइलिश लगने लगते हैं। इनमें मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, पोथोस या एलोवेरा जैसे लो-मेंटेनेंस पौधे लगाएं। इस तरह का सेटअप बहुत कम खर्च में एक सुंदर ग्रीन कॉर्नर बना देता है।

और पढ़ें - प्लांट ट्रांसप्लांट करने का सही टाइम क्या है? समझें ग्राफ्टिंग रूल्स

सीड्स और कटिंग से उगाएं फूल और पौधे

नर्सरी से बड़े पौधे खरीदने की बजाय बीज (Seeds) और कटिंग से पौधे उगाना सबसे सस्ता तरीका है। आप घर पर ही धनिया, मेथी, पालक, टमाटर, मिर्च जैसे किचन गार्डन प्लांट उगा सकते हैं। इसके अलावा गुलाब, मोगरा, मनी प्लांट, बोगनवेलिया जैसी कटिंग बहुत जल्दी जड़ पकड़ लेती हैं। थोड़ा धैर्य रखें, शुरुआत में समय लगता है, लेकिन यह तरीका बजट के साथ-साथ सस्टेनेबल भी होता है।

और पढ़ें - न फेकें टूटा गमला, 5 तरीके से करें रीयूज, यूं लगाएं नए प्लांट

वर्टिकल गार्डन से कम जगह में ज्यादा हरियाली

अगर आपके पास जगह कम है, तो वर्टिकल गार्डन सबसे बढ़िया समाधान है। पुरानी लकड़ी की शेल्फ, जाली, आयरन ग्रिल या दीवार पर लगाए हुक्स का इस्तेमाल करें। इनमें छोटे-छोटे पॉट्स लटकाएं और मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट, फर्न, या फिलोडेंड्रोन लगाएं। यह सेटअप जगह भी बचाता है और घर को एक नेचुरल डेकोर लुक देता है वो भी बेहद कम खर्च में।

आपको बता दें, गार्डनिंग में सबसे ज्यादा खर्च मिट्टी और खाद पर होता है, लेकिन यहां भी आप पैसे बचा सकते हैं। घर के किचन वेस्ट से बनी कम्पोस्ट, सूखी पत्तियों और कोकोपीट का मिक्स पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। याद रखें कम बजट गार्डन का मंत्र रीयूज, पेशेंस और सही प्लांट सिलेक्शन है।