Winter Gardening Tips: क्या आपके घर में भी तुलसी, एलोवेरा और मनी प्लांट लगा है। लेकिन सर्दी में इसकी पत्तियां रूखी बेजान हो जाती है, तो उसकी देखभाल आप कैसे कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं।

Money Plant Tulsi and Aloe Vera Care: मनी प्लांट, तुलसी और एलोवेरा ऐसे पौधे हैं, जो लगभग हर घर में लगाए जाते हैं। ये पौधे घर में पॉजिटिविटी और शुद्ध हवा को बढ़ाते हैं। लेकिन, सर्दियों में तुलसी की पत्तियां काली पड़ने लगते हैं, मनी प्लांट झड़ने लगता है और एलोवेरा भी सूख कर मुरझा जाता है। ऐसे में लोगों का सवाल रहता है कि उनकी सही तरीके से देखभाल कैसे की जाए, ताकि ये सालों साल तक हरे भरे रहे, आइए जानते हैं...

कैसे करें मनी प्लांट की देखभाल?

मनी प्लांट को हमेशा हल्की धूप में रखें। इस डायरेक्ट और तेज धूप से बचाएं। मनी प्लांट में हफ्ते में केवल 2 से 3 बार मिट्टी सूखने पर ही पानी दें। हल्की और ड्रेनेज वाली मिट्टी रखें, जिसमें पानी जमा ना हो, क्योंकि पानी जमा होने से जड़ खराब हो सकती है। मनी प्लांट में नई बेल उगाने के लिए नोड से कटिंग करें। अगर पत्तियां बहुत ज्यादा पीली हो रही है, तो इसे कम पानी दें।

और पढ़ें- Plant Care Tips: पौधों में फिटकरी के पानी का इस्तेमाल, फायदा या नुकसान ?

तुलसी के पौधे की देखभाल कैसे करें?

सर्दियों में तुलसी का पौधा मुरझा जाता है, इसलिए हर 15 से 20 दिन में गोबर खाद या वर्मी कंपोस्ट डालें। तुलसी की मंजरी की छटाई करते रहे। रोज 4 से 5 घंटे सीधी धूप में इसे रखें और हफ्ते में एक बार हल्दी का पानी इसमें डालें, इससे तुलसी में कीड़े नहीं लगते हैं।

ये भी पढ़ें- एलोवेरा से कमाएं करोड़ों: घर से स्टार्ट करें ग्लोबल बिजनेस, जानें फुल प्रॉसेस

कैसे करें एलोवेरा के पौधे की देखभाल?

एलोवेरा का पौधा सर्दी में मुरझा जाता है और इसकी पत्तियां भी पीली पड़ने लगती है, इसलिए इसे सुबह की हल्की धूप दिखाएं। इसे 5 से 7 दिन में एक बार पानी दें। ज्यादा पानी डालने से जड़ सड़ने लगती हैं। ऐसे में रेतीली और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें। ऐसा गमला लें, जिसमें नीचे छेद हो। हर महीने इसमें ऑर्गेनिक खाद डालें और अगर कीड़े लगे तो नीम तेल और पानी को मिलाकर एक स्प्रे तीनों प्लांट्स में डालें। तीनों पौधों को लगाने के लिए प्लास्टिक या सिरेमिक गमले की जगह मिट्टी के गमले का इस्तेमाल करें।