Chana Saag Growing tips: चने का साग सर्दियों में घर पर आसानी से उगाया जा सकता है। जानें सही मौसम, बीज, मिट्टी और देखभाल के सिंपल स्टेप्स, जिनसे 15–20 दिन में मिलेगा ताज़ा और हेल्दी चने का साग।

चने का साग सर्दियों की शान होता है। ये न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि कई पोषक तत्वों से भरा होता है। चने की पत्तियों में आयरन, फाइबर, प्रोटीन और विटामिन्स आदि पाए जाते हैं। चने का साग मार्केट में खरीदने के बजाय आप आसानी से घर में 15 से 20 दिन में तैयार भी कर सकते हैं। घर में गमले या क्यारी में चने का साग आसानी से लगाया जा सकता है। जानिए कुछ सिंपल स्टेप्स।

स्टेप 1: हल्के ठंडे मौसम का चुनाव

चना का साग गर्मियों नहीं बल्कि अक्टूबर से नवंबर और जनवरी के अंत से फरवरी तक घर में लगाएं।हल्की ठंड में चना जल्दी और अच्छी ग्रोथ करता है। अगर गर्मियों में चने का साग लगाएं, तो ग्रोथ ठीक प्रकार से नहीं होगी। 

स्टेप 2: चुनें अच्छे बीज

चने के साग के लिए देशी चना या काला चना हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए। अक्सर मार्केट में पॉलिश चना मिलते हैं, जिससे कि अच्छा साग नहीं उगता। ध्यान रखें कि चना पॉलिश्ड न हों और बीज खाने लायक हो। अच्छे बीज से ही अच्छा साग उगेगा।

View post on Instagram

स्टेप 3: बिना भिगाए न डाले बीज

चने के बीज को बोने से पहले 8–10 घंटे पानी में भिगोना बेहद जरूरी है। इससे न सिर्फ बीज नरम हो जाते हैं बल्कि जर्मिनेशन भी जल्दी होता है। अगर आप सूखे चने मिट्टी में डालेंगे, तो लंबे समय बाद अंकुरण होगा। 

स्टेप 4: चने की बीज बोने की ट्रिक

भीगे हुए चनों को मिट्टी में 1–1.5 इंच गहराई में बोना चाहिए। ऐसा करने से अंकुरण अच्छे से होता है। सभी बीज को एक जगह डालने की गलती बिल्कुल न करें। हर बीज में 2–3 इंच की दूरी रखना जरूरी है। बीज बोने के बाद ऊपर से हल्की मिट्टी छिड़कर थोड़ा पानी जरूर डाल दें। 

और पढ़ें: Basant Panchami 2026: घर में लगाएं पीले फूलों वाले ये 5 पौधे

चने के साग के लिए कैसी होनी चाहिए मिट्टी?

  1. 50% गार्डन मिट्टी
  2. 30% गोबर की सड़ी खाद या वर्मीकम्पोस्ट
  3. 20% रेत मिट्टी को अच्छे से मिलाकर गमले में भर लें।

नोट: हल्का पानी या नमी होना जरूरी है। मिट्टी गीली रहे लेकिन पानी जमा न हो वरना बीज सड़ सकते हैं। गमले को ऐसी जगह रखें जहां 4–5 घंटे धूप आती हो।

15 दिन में मिलेगा ताजे साग का स्वाद

बीज बोने के करीब 15–20 दिन बाग पत्तियां साग के लिए तैयार हो जाएंगी। मिट्टी में जैविक खाद जरूर मिलाएं ताकि फ्रेश पत्तियां मिले। 8–10 इंच का पौधा होने पर पत्तियां काट सकते हैं। 

और पढ़ें: Rose Plant Tips: बसंत में गुलाब बड़े और सुंदर खिलेंगे, जनवरी खत्म होने से पहले 10 मिनट में करें ये काम