Plant Care Tips: सर्दियों के मौसम में पौधे जल्दी खराब होते हैं। आपके प्लांट में भी अक्सर कीड़े लग जाते हैं तो यहां आपको उन उपायों के बारे में बताएंगे, जो काम आसान करेंगी। 

सर्दियों में पौधे लगाना जितना आसान है, देखभाल करना उतना ही कठिन। इस दौरान, पेड़-पौधों में कीड़े लगने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। वातावरण में नमी बढ़ने से, एफिड्स, मिली बग्स, व्हाइट फ्लाई जैसे कीट आसानी से फैलते हैं। ऐसे में अगर समय रहते ध्यान न रखा जाए तो कलियां और फूल दोनों खराब खराब हो जाते हैं। आप भी सुंदर से प्लांट को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं असरदार घरेलू उपाय, जो पौधे को सुरक्षित करने के साथ हरा-भरा दिखाएंगे।

पेड़-पौधे को कीटों से कैसे बचाएं ?

नीम तेल स्प्रे

इनडोर-आउटडोर प्लांट के लिए नीम का तेल प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है। ये कीड़ों के अंडे बनाने की प्रक्रिया को रोकने का काम करता है।

नीम तेल स्प्रे कैसे बनाएं ?

  • 1 लीटर पानी
  • 2 चम्मच नीम का तेल
  • हाफ टेबल स्पून डिश शोप

ये भी पढ़ें- किसानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले देसी बीजों की क्या होती है खासियत?

लहसुन-मिर्च स्प्रे

बहुत कम लोग जानते हैं कि पौधों के लिए लहसुन- मिर्च स्प्रे भी पौधों के लिए रामबाड़ का काम करता है। इसे बनाना बहुत ज्यादा आसान है।

कैसे बनाएं ?

  • 10-15 लहसुन की कलियां
  • 1 लीटर पानी में भिगोकर रख दें
  • सुबह छानकर स्प्रे बोतल में भरें
  • पत्तियों पर धीरे-धीरे स्प्रे करें

ये भी पढ़ें- नीम vs सरसों की खली, पौधे और मिट्टी के लिए दोनों में बेस्ट कौन

साबुन का पानी

सोब वॉटर पौधों से व्हाइट फ्लाई और पत्तियों से चिपचिपाहट दूर करने के लिए जाना जाता है। आप एक लीटर में 1 चम्मच लिक्विड सोप मिलाएं, और 4-5 दिनों में लीफ्स के ऊपर स्प्रे करें।

राख का इस्तेमाल

पौधों की जड़े सड़ने से बचाने के लिए राख का यूज करना फायदेमंद हो सकता है। आप पौधों की मिट्टी के ऊपरी हिस्से में गोबर या लकड़ी की राखड़ का इस्तेमाल करें। हालांकि,ये गीली नहीं होनी चाहिए।

पौधे में कीड़े लग जाएं तो क्या करें ?

  • स्प्रे हमेशा शाम के वक्त करें, ताकि धूप से पत्तियां जले नहीं
  • पौधे को साफ-हवादार जगह पर रखें
  • 10-20 दिन में नीम स्प्रे करते रहें
  • मिट्टी सूखने पर ही पानी दें
  • ज्यादा नमी में कीड़े जल्दी लगते हैं