सार

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर श्रेयस तलपड़े ICU में भर्ती हैं। उन्हें हार्टअटैक आया है। एक्टर की पत्नी दीप्ति ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।

 

हेल्थ डेस्क. 'गोलमाल' एक्टर श्रेयस तलपड़े शुक्रवार रात (16 दिसंबर) को हार्ट अटैक हुआ। जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने हर रोल में जान फूंकने वाले श्रेयस के हार्ट अटैक की खबर सुनकर फैंस घबरा गए। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है और उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है। इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके दीं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर रात उन्हें मुंबई के Bellevue अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर रात 10 बजे उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई। अब उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर की मानें तो पहले से वो स्वस्थ्य है और कुछ दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस 'वेलकम टु द जंगल’ मूवी की शूटिंग के बाद घर पर लौंटे, तो अपनी पत्नी से कहा कि वो असहज महसूस कर रहे हैं। जिसके बाद वो उन्हें अस्पताल लेकर गई। लेकिन रास्ते में ही वो बेहोश हो गए।

सर्दी में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं

हार्ट अटैक के मामले पिछले कुछ वक्त से बढ़ गया है। लेकिन सर्दी के मौसम में इसका खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इसके पीछे वजह होती है रक्त वाहिकाओं का सिकुड़ना। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और जिससे हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है। डायबिटीज पेशेंट और ब्लड प्रेशर वाले पेशेंट को ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा जाता है।

हार्ट अटैक के लक्षण

सीने में तकलीफ या दर्द:अधिकांश दिल के दौरे में छाती के मध्य या बाईं ओर असुविधा या दर्द होता है। यह दबाव, परिपूर्णता, निचोड़ने या दर्द जैसा महसूस हो सकता है।

शरीर के अन्य ऊपरी क्षेत्रों में असुविधा:दर्द या असुविधा एक या दोनों बाहों, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में भी महसूस हो सकती है।

सांस लेने में कठिनाई:सांस लेने में तकलीफ महसूस होना या सांस लेने में कठिनाई होना दिल का दौरा पड़ने का लक्षण हो सकता है।

ठंडा पसीना:पसीना आना, विशेषकर ठंडा पसीना, दिल का दौरा पड़ने का संकेत हो सकता है।

मतली या उलटी:कुछ लोगों को दिल का दौरा पड़ने के दौरान मतली या उल्टी का अनुभव हो सकता है।

चक्कर आना :सिर घूमना या चक्कर आना एक अन्य लक्षण हो सकता है, और इसके साथ बेहोशी भी हो सकती है।

और पढ़ें:

Winter में तेजी से बढ़ता है वजन, 10 तरीकों से करें वेट मैनेज

ठंड में रखना पड़ता है दिल का खास ख्याल, हार्ट अटैक का बढ़ जाता है खतरा