सार

ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी हर साल लाखों महिलाओं को अपनी जद में ले लेती है। अमेरिका में हर 8 में से एक महिला इससे प्रभावित होती हैं। इसलिए वैक्सीन को लेकर काम और तेज हो गया है।

हेल्थ डेस्क.ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) वैसे तो किसी भी जेंडर को हो सकता है। लेकिन यह महिलाओं में ज्यादा कॉमन हैं। इस बीमारी में स्तन की कोशिकाओं में कैंसर होने लगता है। सही वक्त पर इसकी पहचान नहीं होने की वजह से यह बीमारी फैल जाती है और फिर मरीज को बचाना मुमकीन नहीं होता है। अभी तक इस बीमारी को रोकने के लिए कोई पक्का वैक्सीन नहीं बना है। लेकिन इसपर तेजी से काम हो रहा है।अमेरिका में ब्रेस्ट कैंसर वैक्सीन को लेकर काम सबाब पर है।

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के मुताबिक एक नया वैक्सीन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित कुछ महिलाओं की मदद करने की क्षमता रखता है। टीका, जिसका अभी तक कोई नाम नहीं बताया गया है, ट्रिपल-नेगेटिव स्तन कैंसर को लक्षित करता है, जो स्तन कैंसर का सबसे आक्रामक और घातक रूप है। इस वैक्सीन के पहले क्लीनिकल ट्रायल का रिजल्ट पब्लिश किए गए थे। जिसमें बताया गया था कि इस वैक्सीन के टेस्ट में 75 प्रतिशत रोगियों पर असर नजर आया। इसका कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है।

वैक्सीन ऐसे करेगा काम 

कैलिफोर्निया स्थित वैक्सीन विकसित करने वाली कंपनी एनिक्सा बायोसाइंसेज इंक के अनुसार, चरण 1 का परीक्षण 16 महिलाओं से बना था, जिन्हें हर दो सप्ताह में एक बार तीन टीके लगाए गए थे।एनिक्सा बायोसाइंसेज के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि यह वैक्सीन एक ऐसे तंत्र के माध्यम से टीएनबीसी कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए इम्युन सिस्टम को निर्देंशित करने के लिए डिजाइन किया गया है जिसका उपयोग पहले कभी कैंसर टीके के विकास के लिए नहीं किया गया है।

कब तक मिलेगा वैक्सीन 

उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन वर्तमान में उन रोगियों के लिए डिजाइन किया गया है। जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। उनमें दोबारा ये ना हो इसे लेकर डिजाइन किया जा रहा है। इसके बाद अगला चरण ट्रिपल-नेगेटिव स्तन कैंसर की शुरुआत को रोकने के लिए वैक्सीन के उपयोग पर फोकस होगा। हालांकि मार्केट में इस टीके को आने में 5 साल का वक्त लगेगा। बता दें कि सर्वाइकल, लीवर , मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर समेत कई कैंसर के टीके पहले से मौजूद हैं।

और पढ़ें:

हफ्तेभर में कम होगा 4KG वजन, सुबह से शाम तक फॉलो करें ये Diet Plan

6 बीमारियों में कारगर हैं अनानास, सर्दी में करें डाइट में शामिल