सार

सर्दी आते ही कोरोना एक बार फिर से बवाल मचाना शुरू कर दिया है। ओमिक्रॉन स्पिन-ऑफ, HV.1, और एक पिरोला का वंशज, JN.1, COVID-19 के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

 

हेल्थ डेस्क. भले ही कुछ वक्त से कोरोना का कहर कम है। लेकिन सर्दी आते ही इसका मनोबल एक बार फिर से बढ़ गया है। अपने दो नए वैरिएंट के साथ फिर से सामने आया है। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एरिस और पिरोल के बाद कोविड 19 (COVID 19) के दो नए स्ट्रेन तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन स्पिन-ऑफ, जिसे HV.1 के नाम से ये कोरोना का नया वेरिएंट है। यह अमेरिका में प्रमुख स्ट्रेन बन गया है। वहीं, दूसरा JN.1, है जो संक्रामक हो सकता है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीन इनके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए पर्याप्त हैं। वैक्सीन की वजह से यह अधिक गंभीर बीमारी पैदा करने की क्षमता नहीं रखते हैं।

JN.1 वेरिएंट पिरोल का वंशज है और 12 देशों में पाया गया है, जिसमें यूके, यूएस, आइसलैंड, पुर्तगाल और स्पेन शामिल है। एक्सपर्ट का कहना है कि वो इस वेरिएंट के बारे में जानने की ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। इसमें ऐसे म्यूटेशन हैं जो इम्यून सिस्टम द्वारा पता लगाने से बचने में मदद कर सकते हैं। यूएस सीडीसी ने कहा कि COVID टीके JN.1 से बचाने में मदद कर सकते हैं।

नए दो वेरिएंट के लक्षण

एक्सपर्ट का कहना है कि नए वेरिएंट के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी की अभी जरूरत है। इसलिए इसे हल्के में लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सभी तरह के रोकथाम करना जरूरी है।एक्सपर्ट का कहना है कि इन वेरिएंट के शिकार हुए लोगों में लक्षण काफी हद तक महामारी के दौरान देखे गए लक्षण जैसे बुखार, खांसी, नाक बहना, स्वाद में कमी, कमजोरी, थकान ,उल्टी हो सकती है। अगर इस तरह का कोई लक्षण दिखें तो सतर्क हो जाने की जरूरत है।

HV.1 के लक्षण

बुखार

खांसी

थकान

नाक का बंद होना

वायरल में भी यही लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे में इसे फ्लू समझना नहीं चाहिए। इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत टेस्ट कराएं और खुद को घर में ही आइसोलेट करें।

JN.1 के लक्षण

JN.1 के लक्षण HV.1 से थोड़ा अलग होता है। HV.1 के लक्षणों के अलावा दस्त और सिरदर्द का कारण बन सकता है। इसलिए सावधानी जरूरी है। अगर टेस्ट में आप कोरोना पॉजिटिव आते हैं तो तुरंत फैमिली से दूरी बनाकर एक कमरे में खुद को आइसोलेट कर लें। 

और पढ़ें:

रोटी या फिर चावल? आखिर Weight Loss के लिए दोनों में से सबसे अच्छा क्या

अब चिकनगुनिया से नहीं जाएगी किसी की जान! अमेरिका में अप्रूव हुई दुनिया की पहली Chikungunya वैक्सीन