सार
भारत में पिछले कुछ वक्त से हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं। बुजुर्गों की कही जाने वाली यह बीमारी अब युवाओं को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सवाल है कि दिल की बीमारी क्यों बढ़ता जा रहा है। क्या इसका कोरोना से कनेक्शन हैं।
हेल्थ डेस्क. देश में पिछले कुछ वक्त से हार्ट अटैक के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। चलते-फिरते लोगों को कार्डियक अरेस्ट आ जा रहा है। सवाल है कि क्या कोरोना या कोरोना वैक्सीन की वजह से ऐसा हो रहा है। दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर अलग-अलग दावें किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वैक्सीन की वजह से दिल की बीमारी बढ़ गई है। इसे लेकर दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में एक रिसर्च किया गया। इस रिसर्च में कोरोना वैक्सीन का कनेक्शन हार्ट अटैक (Heart attack) से जुड़ा है या नहीं इसका जवाब सामने आया है।
जीबी पंत अस्पताल में हुआ रिसर्च
जीबी पंत अस्पताल में हुए रिसर्च में कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के जोखिम बढ़ने के बीच कोई कनेक्शन नहीं मिला है। इसके पीछे कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। इस स्टडी में 1578 लोगों को शामिल किया गया था। इसमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही तरह के वैक्सीनों पर स्टडी की गई। जिसमें पाया गया कि टीका लगा के बाद दिल का दौरा पड़ने के कोई सबूत सामने नहीं थे।
1578 लोगों के डेटा पर की गई स्टडी
रिसर्च अगस्त 2021 और अगस्त 2022 के बीच जीबी पंत अस्पताल में भर्ती हुए 1578 लोगों डेटा पर किया गया। इसमें से करीब 1,086 (68.8 प्रतिशत) को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया था। जबकि 492 (31.2 प्रतिशत) को टीका नहीं लगाया गया था। वहीं, टीका लगाने वाले समूह में से 1,047 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज मिले थे। जबकि 39 को केवल एक डोज मिली थी।
भारत का कोरोना वैक्सीन है सुरक्षित
छह महीने के स्टडी के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि वैक्सीन लगाने वाले लोगों में उन लोगों की तुलना में कम मृत्यु दर की आशंका देखने को मिली जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया था। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना टीका न केवल सुरक्षित है, बल्कि अल्पविधि के साथ-साथ सभी कारणों से होने वाली मृत्यु दर में कमी भी लाता है। कोरोना वैक्सीन का संबंध दिल के दौरे से बिल्कुल भी नहीं है। स्टडी में यह भी सामने आया है कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं उनमें हार्ट अटैक आने की आशंका कम हो गई है।
और पढ़ें:
Janmashtami 2023: जन्माष्टमी व्रत में क्या करें और क्या ना करें? जरूर ध्यान रखें 7 बातें
क्या वाकई जीरा पानी पीने से होते हैं पतले, AI ने बताया छुपा हुआ सच