Diy Cream for Dry Cracked Heels: सर्दियों में रूखे पैर, फटी एड़ियां और ड्राईनेस की दिक्कत अधिकतर लोगों को होती है। ऐसे में आज हम आपके साथ शेयर करेंगे DIY नाइट क्रीम, जो पांव को बनाएंगे क्रैक फ्री, हेल्दी और सॉफ्ट।

Heel Softening Night Cream: सर्दियों में पैर सबसे ज्यादा ड्राई होते हैं और एड़ियां फटना, रूखापन, दर्द और खून तक निकलना बहुत लोगों की कॉमन समस्या है। इस समस्या में महंगी क्रीम भी कई बार असर नहीं करतीं, ऐसे में ये होममेड‘स्किन-सेवर नाइट क्रीम’ जादू की तरह काम करती है। नारियल तेल, कैंडल वैक्स, ग्लिसरीन और एलोवेरा का यह कॉम्बिनेशन आपकी एड़ियों को सिर्फ 2-4 दिनों में सॉफ्ट, स्मूथ और पूरी तरह रिपेयर करने लगता है।

View post on Instagram

सामग्री (Ingredients)

  • नारियल तेल – 3–4 बड़े चम्मच
  • 2 कैंडल
  • ग्लिसरीन – 1 छोटा चम्मच
  • एलोवेरा जेल – 1 बड़ा चम्मच
  • विटामिन E कैप्सूल – 1–2

इसे भी पढ़ें- Cracked Heels Remedy: सर्दियों में पाएं मुलायम एड़ियां, बिना खर्च के आजमाएं ये 2 घरेलू नुस्खे

क्रीम बनाने की विधि (Step-by-Step Recipe)

1. कैंडल और नारियल तेल गर्म करें

  • एक पैन में शुद्ध नारियल तेल डालें और उसमें 2 कैंडल डालकर धीमी आंच पर पिघलने दें।
  • कैंडल वैक्स पूरी तरह घुल जाए, फिर बत्ती निकाल दें।

2. ग्लिसरीन और एलोवेरा मिलाएं

गैस बंद कर दें और अब इसमें ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।

3. विटामिन E मिलाएं

  • 1-2 विटामिन E कैप्सूल फोड़कर इसमें डालें।
  • धीरे-धीरे सबको अच्छी तरह मिलाएं।

4. स्टोर करें

  • क्रीम को एक चौड़े मुंह वाली कांच/प्लास्टिक की डिब्बी में डालकर जमने दें।
  • कुछ ही मिनट में आपकी क्रैक हील रिपेयर नाइट क्रीम तैयार हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Cracked Heels: फटे हुए हील्स भी होंगे रिपेयर, माने डॉ. माधुरी अग्रवाल की सलाह कभी नहीं फटेंगे पैर

क्रीम लगाने का सही तरीका?

  • रात में पैरों को गुनगुने पानी से धोकर साफ करें।
  • एड़ियों को हल्का-सा स्क्रब कर लें तो और बेहतर रिजल्ट मिलते हैं।
  • अब इस क्रीम की मोटी परत फटी एड़ियों पर लगाएं।
  • पैरों में मोजे या फूट मास्क पहनकर सो जाएं।
  • सुबह उठकर आप फर्क महसूस करेंगे एड़ियां सॉफ्ट होने लगेगी!

ये क्रीम पैरों पर कैसे काम करती है?

  • कैंडल वैक्स- एड़ियों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे नमी लॉक होती है।
  • नारियल तेल- गहराई तक जाकर ड्राईनेस ठीक करता है और स्किन टिश्यू को रिपेयर करता है।
  • ग्लिसरीन- हाइड्रेशन बढ़ाता है और एड़ियों को सॉफ्ट करता है।
  • एलोवेरा जेल- एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से सूजन, जलन और रफनेस कम करता है।
  • विटामिन E- स्किन को तेजी से हील करता है और क्रैक्स को भरता है।

इस क्रिम को लगाने के फायदे

  • 2–4 दिन में एड़ियां रिपेयर होने लगती हैं
  • बहुत ड्राई और फटी हील्स में भी शानदार परिणाम
  • स्किन को बेबी-सॉफ्ट बनाती है
  • सर्दियों में फुट क्रीम की जगह बेस्ट नैचुरल विकल्प
  • दर्द, जलन और क्रैक्स को जल्दी भरती है
  • लंबे समय तक नमी लॉक रहती है