Harleen asks PM Modi Skincare Routine: हरलीन देओल ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछा, तो पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए देशवासियों के प्यार को बताया अपनी त्वचा की चमक का कारण। जानें उनका स्किन केयर सीक्रेट्स।

पीएम नरेंद्र मोदी जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात कर रहे थे, तो अचानक से एक ऐसा प्रश्न आया जिसे सुनकर सब तेजी से हंसने लगे। टीम की शीर्ष बल्लेबाज हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री से कहा कि उनकी त्वचा बहुत चमकती है, आखिर इसका राज क्या है? यह बात सुनते ही मौजूद सभी महिला क्रिकेटर्स और खुद प्रधानमंत्री भी हंसने लगे। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने आखिर विश्व कप विजेता महिला क्रिकेट टीम को क्या जवाब दिया।

Scroll to load tweet…

देशवासियों के प्यार से चमक रही त्वचा

प्रधानमंत्री मोदी सवाल का तुरंत जवाब देते हुए कहते हैं कि 'मैंने इसके बारे में इतना कभी नहीं सोचा था।" तभी साथी खिलाड़ी स्नेह राणा ने कहा, 'सर, ये तो देश के करोड़ों लोगों का प्यार है! इस पर प्रधानमंत्री ने सहमति जताते हुए बोला कि देशवासियों का मुझे खूब प्यार मिल रहा है। मुझे राजनीति में आए 25 साल से ज्यादा हो गए हैं। 

तो पीए मोदी की स्किन केयर का क्या है राज?

इस बारे में कभी भी पीएम मोदी ने नहीं बताया है लेकिन उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल गोइंग स्किन का राज जरूर है। नरेंद्र मोदी अपने खाने में सात्विक भोजन शामिल करते हैं और साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी भी पीते हैं। इन सबका सकारात्मक असर स्किन पर पड़ता है। पीएम मोदी के जीवन में योग भी अहम स्थान रखता है। यानी जो व्यक्ति खानपान से लेकर एक्सरसाइज तक लाइफस्टाइल में शामिल करता है, उनकी त्वचा बढ़ती उम्र में भी चमकती है। 

और पढ़ें: Taste के लिए नहीं खाते विराट कोहली, तो आखिर डाइट में क्या होता है शामिल?

मोरिंगा का सेवन त्वचा को बनाता है चमकदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बता चुके हैं कि उनके खाने में मोरिंगा (सहजन) के पराठे जरूर शामिल होते हैं। मोरिंगा में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट को झुर्रियों को कम करने का काम करता है और साथ ही चेहरों के दाग धब्बे और मुहांसे भी हटाता है। त्वचा की लालिमा को कम करने और एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण सहजन त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है। अगर आप भी चमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं, तो एंटी एजिंग इफेक्ट वाले मोरिंगा का सेवन करना शुरू कर सकते हैं।

और पढ़ें: ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर क्या है? जिससे जूझ रही ये एक्ट्रेस, जानें लक्षण और कारण